आज के समय में ऐसे कई व्यवसाय है जिन्हें आप कम पूंजी के साथ में शुरू कर सकते हैं और अपने खुद का बिजनेस स्टार्ट कर अच्छा पैसा कमा सकते हैं। आज हम आपके घर से ही शुरू होने वाले नेल पॉलिश बिजनेस के बारे में बताने वाले हैं, जिसमें आप कम लागत के साथ काफी अच्छा पैसा कमा सकते हैं। इस बिजनेस का छोटे स्तर पर शुरू कर के अपने घर से ही काम कर सकते हैं।
नेल पॉलिश Business idea (Nail polish business ideas In Hindi)
आज के समय नेल पॉलिश का उपयोग काफी ज्यादा किया जाता है और महिलाएं अक्सर इसे काफी ज्यादा उपयोग करती है, ऐसे में नेल पॉलिश की डिमांड भी मार्केट में काफी ज्यादा देखी जाती है। इसलिए आप भी नेल पॉलिश बनाकर इस मार्केट में अच्छा पैसा कमा सकते है।
नेल पॉलिश बनाने के लिए मटेरियल
नेल पॉलिश बनाने के लिए आपको ज्यादा चीजों की आवश्यकता नहीं होती है, इसके लिए रो मटेरियल की आवश्यकता होगी, जिसे आप मार्केट में आसानी से थोक भाव में खरीद सकते हैं। इसके लिए हमें आपको नीचे लिस्ट प्रदान की है जिसे आप मार्केट से लेकर नेल पॉलिश बना सकते हैं। इसमें उपयोग आने वाला सामान –
- Nitro-Celluloid
- Grams Acetone
- Amyl Acetate
- Pigment Color
नेल पॉलिश बनाने की मशीन
कोई नेल पॉलिश करो पदार्थ लेने के बाद आपको कुछ मशीनों की आवश्यकता होगी जिससे कि आप नेल पॉलिश का निर्माण आसानी से घर बैठ कर सकते हैं। यह सभी मशीन लगभग 1 लाख रुपय में आ जायेगी। इन मशीनों को लेने के बाद आपको ज्यादा मेहनत भी नहीं करनी है, इनके द्वारा बड़ी मात्रा नेल पॉलिश पेट का आप निर्माण कर सकते हैं – जरुरी मशीने, जेसे –
- Mixing Vessel-steel
- Filling Machine
- Bottle Capping Machine
इन सभी मशीनों को एकत्र करके आप इसे अपने घर में ही लगा सकते हैं। इन मशीनों को इंस्टॉल करने के लिए आपको ज्यादा जगह की आवश्यकता नहीं होगी। आप 70 से 80 वर्ग फुट के स्थान पर अपनी जरूरत के अनुसार इससे लगाकर नेल पॉलिश बनाना शुरू कर सकते हैं, यदि आपको नेल पॉलिश बनाने नहीं आती है तो, आप इसे नेल पॉलिश बनाने की ट्रेनिंग भी कहीं से ले सकते हैं और इसे अच्छी तरीके से बनाना सीख कर इस बिजनेस को शुरू कर सकते हैं।
नेल पॉलिश से कमाई
शुरुआत में आप छोटी पैकिंग में नेल पॉलिश बनाकर इसे मार्केट में पहुंचाएं और जब ग्राहक को पसंद आने लगे तो आप ऑफिस के बड़ी पैकिंग में भी इसे बेचकर अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं। इसकी लागत और कमाई गुणवत्ता के अनुरूप अलग अलग हो सकती है।