लडकियों के लिए होसला बनी नमिता थापर, करोड़ो की नोकरी छोड़कर बनाई खुद की कंपनी, आज करोड़ों की मालकिन, देखे Success Story

Namita Thapar Success Story in Hindi: इस समय कई लोग ऐसे हैं, जिन्होंने काफी बेहतर सफलता भी पाई है आज हम आपको एक ऐसी ही महिला के बारे में बताने वाले हैं, जिन्होंने अपनी नौकरी छोड़कर खुद का बिजनेस शुरू करने का रिस्क लिया और आज वह एक सक्सेसफुल बिजनेस वूमेन के रूप में जानी जाती है.

नमिता थापर की सफलता की कहानी (Namita Thapar Success Story in Hindi)

आज हम सोनी टीवी पर प्रसारित होने वाले रिलेटिव शो शार्क टैक इंडिया में नजर आ रही है. नमिता थापर की सक्सेस स्टोरी को बताने वाले हैं. नमिता के बारे में बता दे कि, नमिता का जन्म महाराष्ट्र में हुआ है और उन्होंने अपने ग्रेजुएशन की पढ़ाई पुणे से की है, जिसके बाद उन्होंने चार्टर्ड अकाउंट की डिग्री भी हासिल की है और उसके बाद वह अमेरिका चली गई. यहां उन्होंने गैलेक्सी स्मिथ लाइन कॉरपोरेशन से अपने करियर की शुरुआत की लेकिन उन्हें यह नौकरी पसंद नहीं आई और कुछ ही समय में उन्होंने इसे छोड़कर खुद का बिजनेस शुरू करने के बारे में सोचा.

इंक्रेडिबल वेंचर्स लिमिटेड की शुरुआत (Founder of Incredible Ventures Ltd Namita Thapar Success Story)

भारत आने के बाद उन्होंने अपने खुद की कंपनी बनाई जिसका नाम इंक्रेडिबल वेंचर्स लिमिटेड रखा गया. यह भारत में 6 सबसे बड़े शहर में 11 से 18 वर्ष के बीच की युवाओं को बिजनेस के प्रिंसिपल से सीखते हुए नजर आती है, जिनमें मुंबई दिल्ली बेंगलुरु पुणे चेन्नई और अहमदाबाद शामिल है.

Incredible Ventures Ltd and Emcure Founder Namita Thapar Success Story in Hindi
Namita Thapar Success Story in Hindi

नेटवर्थ 600 करोड पंहुचा (Namita Thapar Net Worth in Rupees)

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार नमिता थापर की नेटवर्थ 600 करोड रुपए से अधिक बन चुकी है और इसके साथ ही वह आज कई लग्जरी गाड़ियों का भी शौक रखती है, उन्होंने विकास थापर से शादी की है जो की, एक सक्सेसफुल बिजनेसमैन है, वह नया बिजनेस शुरू करने वाले के लिए एक अच्छा उदाहरण आज पेश करते हुए देखी जा सकती है.

25 स्टार्टअप्स में निवेश कर चुकी (Success Story of Namita Thapar in Hindi)

आज वह इस कंपनी को सफलता की ऊंचाई पर ले जा चुकी है और कंपनी का टर्नओवर आज करोड़ों में हो चुका है अब तक वह 25 स्टार्टअप्स में निवेश कर चुकी है. इंक्रेडिबल वेंचर्स लिमिटेड की नेटवर्थ (Incredible Ventures Net Worth) इस समय 600 करोड रुपए तक पहुंच गई है, आज नमिता थापर कई महिलाओं के लिए प्रेरणा बनी हुई है, इन्होने काफी कम समय में काफी अच्छी सफलता पायी है।

Leave a Comment