भोजपुरी एक्ट्रेस काजल राघवानी की नई फिल्म “ननंद भोजाई” का ट्रेलर हुआ रिलीज, भाभी और ननद के बिच देखने को मिलेगा घमासान

Bhojpuri Film Nanad Bhaujai Trailer Release Date and Time, Star Cast, Story in Hindi: भोजपुरी सिनेमा की लोकप्रिय अभिनेत्री काजल राघवानी और जय यादव की पारिवारिक फिल्म “ननंद भोजाई” को लेकर इस समय लोगों के दिलों में काफी दिलचस्प देखी जा सकती है.

“ननंद भोजाई” फिल्म का ट्रेलर रिलीज (Nanad Bhaujai Trailer Release Date)

हाल ही में “ननंद भोजाई” का ट्रेलर भी रिलीज हो गया है. यह ट्रेलर इस वक्त सोशल मीडिया पर काफी देखा जा रहा है और काफी धूम मचा रहा है. इसे देखकर लोगों को फिल्म देखने की इच्छा भी बढ़ चुकी है, फिल्म का ट्रेलर एंटरटेन रंगीला के ऑफिशल youtube चैनल पर रिलीज किया गया है, जहां से उनका ट्रेलर काफी वायरल होते हुए नजर आ रहा है.

“ननंद भोजाई” एक फैमिली ड्रामा फिल्म है / Bhojpuri Movie Nanad Bhaujai Trailer Release Date

जानकारी के लिए बता दे की, “ननंद भोजाई” एक फैमिली ड्रामा फिल्म है जो की, तीन नंनद और एक भाभी के रिश्तों के ऊपर आधारित है. फिल्म में काजल राघवानी और जय यादव ने अपनी बेहतरीन अभिनय किया है जो दर्शकों को पूरी तरह से बांधे रखने में भी सक्षम देखी जा सकती है. यह फिल्म ननंद और भाभी के रिश्ते पर आधारित है, जिसमें परिवार के महत्व और आपसी संबंध का संदेश किया लोगों को देते हुए नजर आ रही है.

Bhojpuri Movie Nanad Bhaujai Trailer Release Date and Time, Star Cast & Story in Hindi
Bhojpuri Movie Nanad Bhaujai Trailer Release Date

काजल राघवानी और जय यादव की शानदार केमिस्ट्री / Nanad Bhaujai Bhojpuri Film 

फिल्म का ट्रेलर में काजल राघवानी और जय यादव की शानदार केमिस्ट्री लोगों को देखने को मिल रही है, दोनों ही कलाकारों ने अपने-अपने किरदारों में जान डाल दी है, वही टेलर में दिखाए गए सीन में डायलॉग प्रिंस को हंसते और रुलाते हुए नजर आने वाले हैं. इस फिल्म में काफी शानदार बैकग्राउंड म्यूजिक देखने को मिले गया फिल्म जल्द ही सिनेमा घरों में रिलीज होने वाली है, हालांकि अभी तक किस फिल्म की रिलीज डेट के बारे में मार्क्स द्वारा घोषणा नहींकी गई है.

“ननंद भोजाई” स्टारकास्ट / Nanad Bhaujai Movies Star Cast

फिल्म के निर्माता मोनिका सिंह महेश उपाध्याय विनय सिंह और निर्देशक मंजुल ठाकुर है. इसके साथ ही इस फिल्म की सुपरस्टार कास्ट भी काफी बेहतर देखी जा रही है इस फिल्म में काजल राघवानी, जय यादव, रीना रानी, रितु चौहान, अशोक गुप्ता,  रंभा साहनी, निशा सिंह, प्रेम दुबे, मुख्य भूमिका में देखे जा सकते हैं. फिल्म के स्क्रिप्ट राइटर मंजुल ठाकुर और अरविंद तिवारी हैं. वही इसके गीतकार अरविंद तिवारी ने मिलकर लिखे हैं.