यह घास बन जायेगी आपके लिए सोना, अपने खेत में एक बार उगाये और कमाए लगातार 5 साल तक, देखे

Napier Grass Business Idea in Hindi: अगर आप कम इन्वेस्टमेंट में ज्यादा फायदा कमाना चाहते हैं तो, आज हम आपको एक ऐसे ही बिजनेस के बारे में बताने वाले हैं, जिसमें आपके पास यदि जमीन है तो, आप काफी अच्छा पैसा कमा सकते हैं. इसके लिए आपको सिर्फ अपने खेतों में Napier Grass घास उगाने की जरूरत है.

आपको बता दे की, अगर आप Napier Grass घास को एक बार होगा लेंगे तो लगातार 5 साल तक आप इसे कमाई करते हुए देखे जा सकते हैं. यानीकी आपको एक इन्वेस्टमेंट के बाद 5 साल तक इसमें फसल मिलती है, अगर आप ऐसी जगह पर रहते हैं, जहां पर लोग पशुपालन डेरी फार्मिंग करते हैं तो इस घास से आपको काफी फायदा भी होने वाला है.

नेपियर घास से कमाए पैसा (Napier Grass Business Idea in India)

What is Napier Grass: आपको बता दे कि, यदि जिन लोगों के पास ज्यादा पशु होते हैं उन्हें चारे की भी काफी आवश्यकता होती है और वही बात की जाए नेपियर घास की तो, इसे हाथी घास भी कहा जाता है. यह पशुओं के लिए काफी फायदेमंद मानी गई है, और इस घास को खाने से दूध भी ज्यादा पशु देते हैं, दूध का प्रोडक्शन भी उनका काफी अधिक फट जाता है, ऐसे में आप इस घास को खाकर इसे अच्छी कीमत पर बेच सकते हैं.

किसी भी मोसम में लगाये घास (Napier Grass Business Plan in Hindi)

आज के समय में बता दे की, इस घास को आप हर फसल में हर मौसम में उगा सकते हैं और इस घास में आपको ज्यादा देखभाल करने की जरूरत नहीं होती है और ना ही इसमें किसी तरह की कोई ज्यादा लागत आती है. यही कारण ऐसी है कि, इसे आप ठंड, गर्मी, बरसात किसी भी मौसम में उगा सकते हैं.

Napier Grass Business Idea Model Plan, Investment, Expenses, Earnings & Profit Margin in Hindi
Napier Grass Business Idea Model Plan in Hindi

इस तरह से उगाये खेतो में / How to Start Napier Grass Business in India 

इस घास को उगाने के लिए आपको घास के डंठल लगाने होते हैं, इसमें किसी भी तरह का बीज नहीं पाया जाता है. इन नेपियर स्टिक को आप खेत में 1.5 फीट तक की दूरी पर लगा सकते हैं, इसे आप जुलाई से लेकर अक्टूबर के महीने में लगे और एक बीघा खेत में आप इस घास की बुवाई करके करीबन 4000 रिपेयर स्टिक्स लगा सकते हैं.

5 साल तक मिलेगा फायदा (Napier Grass Business Earning)

आज के समय में इस घास की काफी अच्छी डिमांड भी देखी गई है और इस घास को कई अलग-अलग जगह पर भी अलग राज्यों में बेचने के लिए मंगवाया जाता है, जिससे आपकी लागत और भी ज्यादा हो जाती है. आप इसे एक बार इन्वेस्टमेंट (Expenses in Napier Grass Business) करके आप लगातार 5 साल तक इस घास का फायदा ले सकते हैं और आप इसे काटकर बेच सकते हैं.

इस घास का इस्तेमाल आज हर जगह पर किया जाता है, आप इसे लोगों को भी बेचकर अच्छा पैसा कमा सकते हैं. इसे जानवर भी काफी चाव से खाते हैं और आप एक बीघा में ही आप लाखों रुपए सालाना इस घास से आसानी से कमा सकते हैं.