Neelam Kaur Gill Desi Look in Saree Images: आज हम आपको नीलम गिल के बारे में बताने वाले है, जो की भारतीय मूल की ब्रिटिश मॉडल के रूप में जानी जाती है, जिन्होंने हाल ही में ऑस्कर विजेता अभिनेता लियोनार्डो डिकैप्रियो के साथ डिनर डेट पर देखा गया था उसके बाद से उनकी काफी चर्चाएं भी शुरू हो चुकी थी.
नीलम गिल देसी लुक (Neelam Kaur Gill Desi Look in Saree Photos)
वैसे तो नीलम का जन्म इंग्लैंड में हुआ है और उनका पूरा नाम नीलम कौर गिल है और 2014 तक लंदन में रहती थी, वही उनके दादा-दादी भारत में पैदा हुए थे और पंजाब भारत से वह आते हैं आज वह अपने यूट्यूब चैनल भी चलाते हुए नजर आती है और सोशल मीडिया पर भी काफी ज्यादा एक्टिव रहती है और अक्सर अपने फोटोस और वीडियो भी यहां पर शेयर करते हुए नजर आ जाएगी.
मॉडलिंग में दिखाया कमाल / Neelam Kaur Gill Desi Look in Saree Pics
नीलम ने 14 साल की उम्र में ही मॉडलिंग खरे की शुरुआत कर दी थी और फैशन इंडस्ट्री का एक बड़ा नाम बन गई. एक दशक पहले नीलम बराबरी कैंपेन में शामिल होने वाली पहली भारतीय मॉडल भी बनी और उन्हें वोग जैसी प्रतिष्ठित फैशन मैगजीन के कवर पर भी देखा जा चूका है.
साथ ही मुकेश अंबानी के सांस्कृतिक केंद्र के उद्घाटन के लिए भी मुंबई में उन्हें देखा जा चुका है, वही सोशल मीडिया पर उनके फोटोस की बात करें तो अक्सर वह अपने हॉट फोटोस और वीडियो शेयर करते हुए नजर आ जाएंगे. आज इंस्टाग्राम पर उनके 302K से भी अधिक फॉलोअर्स देखे जा चुके हैं जो कि, उन्हें अक्सर फॉलो करते हुए नजर आते हैं.
नीलम गिल यूट्यूब पर काफी एक्टिव / Neelam Kaur Gill YouTube and Instagram Account Id
आज नीलम गिल अपने यूट्यूब चैनल पर काफी एक्टिव रहती है, और वह बुलीइंग, डिप्रेशन और बॉडी कॉन्फिडेंस जैसे सब्जेक्ट्स पर चर्चा करती हैं। वह ऑनलाइन ट्रोल्स को भी संबोधित करती हैं, वही अपने वीडियो के जरिए वो न केवल इन विषयों के बारे में जागरूकता फैलाती है, बल्कि दूसरों को भी उनकी खामियों को अपनाने के लिए मोटिवेट करती है।