125cc सेगमेंट में तहलका मचाने के लिए आ गयी New Bajaj ct 125 X, माइलेज के मामले में दे रही सबको टक्कर, कीमत मात्र इतनी?

New Bajaj ct 125 X Bike Launch Date, Price, Mileage, Top Speed, Review, Features and Specifications in Hindi: बाइक निर्माता कंपनी Bajaj ने अब तक भारतीय बाजार में कई सारी बाइक पेश की और इन्हें लोगो ने काफी पसंद भी किया है. इसी कड़ी में Bajaj द्वारा अपने नई Bajaj ct 125 X को भी लॉन्च कर दिया गया है जो की, काफी दमदार इंजन के साथ कई बेहतर फीचर्स भी प्रदान करने वाले है.

आपको बता दे कि, यह बाइक काफी बेहतर माइलेज के साथ काफी कम कीमत में देखी जा सकती है, जिसकी वजह से इसे लोग काफी ज्यादा पसंद करते हुए नजर आ रहे हैं.

New Bajaj ct 125 X Bike लॉन्च / Launch Date in India

बजाज की इस बाइक की बात की जाए तो इसके अंदर आपको दमदार इंजन मिलता है, जिसके अंदर आपको 124.4cc का फोर स्ट्रोक वाला bs6 इंजन (New Bajaj ct 125 X Engine Specifications) प्रदान किया गया है जो, काफी बेहतर है. इसके साथ में आपको 10ps की अधिकतम पॉवर और 11nm का टार्क देखने को मिल जाएगा.

New Bajaj ct 125 X बेहतर माइलेज / Mileage 

बजाज की बाइक अक्सर माइलेज के मामले में काफी ज्यादा देखी गई है, ऐसे में  125cc सेगमेंट में भी इस बाइक का माइलेज काफी अच्छा देखा जा रहा है, इस बाइक में आपको 60 किलोमीटर प्रति लीटर तक का शानदार माइलेज मिलता है.

New Bajaj ct 125 X Bike Launch Date, Price, Mileage, Top Speed, Review, Features and Specs in Hindi
New Bajaj ct 125 X Bike in India

New Bajaj ct 125 X लेटेस्ट फीचर्स / Latest Features and Specifications 

इस बाइक के अंदर आपको कई सारे बेहतर और नए फीचर्स भी देखने को मिल जाएंगे, इस बाइक में USB चार्जिंग पोर्ट, DRL स्ट्रिप लंबी फ्लाइट सेट, नया स्पीडोमीटर जैसे लग्जरी फीचर्स आपको देखने को मिल जायेगे. साथ ही  कंपनी की ओर से इसमें आपको एनालॉग टेलीकॉम ट्रिप मीटर की पेशकश की जाती है और राउंड शेप हैंड लैंप यूनिक डिजाइन भी आपको देखने को मिलता है, जो की इसे और भी नया लुक प्रदान करने में सक्षम है।

New Bajaj ct 125 X की कीमत / Price in India 

कीमत के मामले में New Bajaj ct 125 X बाइक अन्य बाइक की तुलना में काफी कम देखी जा रही है, बता दे कि इस बाइक को मात्र आप 77,250 रूपय की शुरुआती कीमत के साथ खरीद सकते हैं. इसके साथ ही आप यदि इसे किस्तों में लेना चाहते हैं तो, यह आसान EMI विकल्प पर भी उपलब्ध है.