New Bajaj Platina 110 आ गयी अब पहले से नए लुक और बेहतर इंजन के साथ, देखे इसके फीचर्स और प्राइस

New Bajaj Platina 110: इस समय बाजार में आपको कई ऐसी ऑटो कंपनीया मिल जाएंगे, जिन्हें लोग काफी लंबे समय से पसंद कर रहे हैं और उनकी गाड़ियों को भी काफी पसंद करते हैं। आज हम आपको एक ऐसी ही गाड़ी के बारे में बताने जा रहे हैं, इसके माइलेज और फीचर्स काफी शानदार है, जिसने देश भर में आज गदर मचाई हुई है।

New Bajaj Platina 110

हम बात कर रहे हैं, आज भारत में मौजूद New Bajaj Platina 110  की जिसमें आपको कई तरह के शानदार फीचर्स देखने को मिल जाएंगे। साथ ही यह एक काफी कम बजट के साथ आने वाली बाइक है, जिसे आम लोग भी आसानी से खरीद सकते हैं।

New Bajaj Platina 110
– New Bajaj Platina 110

इस समय आप अपने लिए एक बजट में बाइक खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो, आपके लिए यह बाइक सबसे बेहतर होने वाली है।

New Bajaj Platina 110 फीचर्स

New Bajaj Platina 110 में आपको कई फीचर्स मिलते है, जिसमे 110 डिजिटल स्पीडोमीटर से सुसज्जित है, जिसमें आप राइड करते वक्त गियर इंडिकेटर, ABS इंडिकेटर, और गियर गाइडेंस चेक कर सकते हैं| इसके साथ ही इसमे DRL लाइट्स लगी हैं जो आपको साफ विजिबिलिटी देती हैं और आपको रात में भी लम्बा सफर तय करने में कोई परेशानी नही होगी।

New Bajaj Platina दमदार इंजन

New Bajaj Platina 110 में दमदार माइलेज, सुपीरियर परफॉर्मेंस और नई टेक्नोलॉजी से लैस फीचर्स मिलते है। साथ ही इसका इंजन काफी दमदार है, जो की 110cc के साथ आता है। यह इंजन काफी शक्तिशाली है, साथ-साथ बजाज की प्रसिद्ध DTS-i टेक्नोलॉजी इसमें इस्तेमाल की गई है।

New Bajaj Platina 110
– New Bajaj Platina 110

यह बाइक मार्केट में तहलका मचा रही है। बजाज प्लेटिना 110 दो वेरिएंट्स में मार्केट में उपलब्ध है, जिसमे बजाज प्लेटिना 110 ABS और बजाज प्लेटिना 110 ड्रम दोनों बाइक्स कई मापदंडो में एक जैसी हैं।

पावरफुल ब्रेक सिस्टम

इस बाइक के आगे की तरफ 240 mm डिस्क सिंगल चैनल एबीएस के साथ और पीछे की तरफ 110 mm CBS टेक्नोलॉजी के साथ ड्रम ब्रेक है जो इसे और भी पावरफुल बनाती है।

New Bajaj Platina कीमत

आपको बता दे कि New Bajaj Platina  की एक्सेस शोरूम कीमत 72000 से शुरू होती है जो कि, इसके दोनों वेरिएंट पर अलग-अलग कीमत के साथ मौजूद है। वहीं इसके माइलेज की बात की जाए तो।

New Bajaj Platina 110
– New Bajaj Platina 110

यह आपको काफी बेहतर माइलेज प्रदान करती है। यह 1 लीटर पेट्रोल में 70 किलोमीटर तक का माइलेज देती है।

यह भी पढ़े :