New Hero Hunk 2024: रफ़्तार की रानी बनकर Launch होगी Hero Hunk की झमाझम फीचर्स वाली  यह बाइक, देखे इसके शानदार फीचर्स

New Hero Hunk 2024: इस समय लोगों की पसंदीदा बनी हुई Hero Hunk एक बार फिर से कई बेहतर फीचर्स के साथ लांच होने वाली है।  जानकारी के लिए बता दे की, कुछ समय पहले मार्केट में हीरो एक बहुत ही अधिक पसंद की जाने वाली बाइक में से एक है।

New Hero Hunk 2024 लॉन्च

वही यह TVS अपाचे के सामने सिर्फ यही बाइक नजर आती है। इस बार Hero Hunk को पूरा नया बनाकर फिर से लोगों के सामने पेश किया गया है, जिसमें आपको कई नए फीचर देखने को मिल जाएंगे।

New Hero Hunk 2024
– New Hero Hunk 2024

Hero Hunk बाइक के लुक की अगर बात की जाए तो काफी शानदार है।

New Hero Hunk 2024 – बेहतर यूनिक डिजाइन

Hero Hunk बाइक में 13 लीटर का फ्यूल टैंक इसमें दिया जा रहा है, जिसे एक बार फुल करवाने पर आप लंबे सफर पर आसानी से जा सकते हैं। इसके साथ ही इस समय इस बाइक को लेकर कई सारी खबरें भी सामने आ रही है, वहीं इसके कुछ फोटो में आप इसके यूनिक डिजाइन भी देख सकते हैं।

Hero Hunk फीचर्स

इस बाइक के फीचर्स की बात की जाए तो इसमें आपको कोई स्टैंडर्ड फीचर्स नजर आने वाले हैं जो कि, इसे और भी बेहतर बाइक बनाते हैं। यह बाइक में आपको नेविगेशन, रीडिंग मोड मोबाइल कनेक्टिविटी के साथ डिजिटल स्पीडोमीटर, ऑटो मीटर, ट्रिप मीटर, साइड स्टैंड, इंजन ओन ऑफ बटन और कई टेक्नोलॉजी से भरे स्टैंडर्ड फीचर नजर आने वाले हैं।

Hero Hunk मजबूत इंजन

हीरो अंक में आपको बेहतर मजबूत इंजन नजर आने वाला है, इसमें आपको 150cc का bs6 इंजन दिया जा रहा है जो की 8500rpm पर 15bhp का पावर जेनरेट करने में सक्षम होगा। हीरो की माइलेज की बात की जाए तो यह अन्य गाड़ी के मुकाबले काफी अच्छा माइलेज प्रदान कर रहा है।

New Hero Hunk 2024
– New Hero Hunk 2024

पुराने मॉडल में आपको बचपन किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज दिया जाता था, वही आप टेक्नोलॉजी बहुत एडवांस हो चुकी है, ऐसे में इस बाइक में अब आपको 60 से 65 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज आसानी से मिलने वाला है।

Hero Hunk कीमत

इस बाइक की कीमत की बात की जाए तो हीरो बाइक की एक शोरूम कीमत ₹99000 बताई जा रही है। यह बाइक मार्केट में मोजूद टीवीएस अपाचे, Bajaj Pulsar N160 और होंडा SP जैसी बाइक के साथ मुकाबला कर सकती है।

यह भी पढ़े :