आज के समय में Kia ने काफी कम समय में भारतीय ग्राहकों को काफी आकर्षित किया है। Kia ने suv सेगमेंट में एक अच्छी मजबूत पहचान बनाई है, यह लगातार अपने कई नए मॉडल भी लेकर आ रही है। अब हाल ही में वह अपने नए मॉडल Kia Sportage को भारत को भी लॉन्च करने की तैयारी में है, बताया जा रहा है किया का लेटेस्ट मॉडल Kia Sportage जल्द ही लॉन्च किया जाने वाला है।
Kia Sportage लॉन्च
Kia Sportage को विश्व स्तर पर काफी अच्छी पहचान मिली है और इसे काफी पसंद भी किया गया है, ऐसे में भारत में भी इस गाड़ी को लॉन्च किए जाने की तैयारी है। Kia Sportage शॉर्ट व्हीलबेस वैरिएंट की लंबाई 4,515 मिमी है और इसका व्हीलबेस 2,680 मिमी है।
इसके साथ ही बताया जा रहा है, की यह भारत में लंबा व्हीलबेस ला सकती है, जैसा हुंडई टक्सन के साथ करती है।
Kia Sportage डिज़ाइन
Kia Sportage के डिज़ाइन को देखे तो इसका लुक काफी आकर्षक है, अन्य किआ कारों की तुलना में बहुत ही बेहतर डिजाइन इसमे देखने को मिलता है। सामने की तरफ, हमारे पास शीर्ष पर एक ग्रे तत्व के साथ एक बड़ी ग्रिल लगाई है। फिर हमारे पास बूमरैंग के आकार के DRL हैं जो हेडलैंप को ग्रिल से अलग करते हैं। इसके साथ ही पीछे की तरफ आकर्षक कैरेंस के समान चिकने टेल लैंप हैं, जो इसे और खुबसुरत बनाते है।
Kia Sportage के फीचर्स
Kia Sportage में आपको कई प्रीमियम फीचर्स देखने को मिलेगे, जिसमे अपहोल्स्ट्री, 3 स्पोक मल्टिफंक्शनल स्टियरिंग वील, क्लाइमेंट कंट्रोल और ऑडियो कंट्रोल के लिए टचपैड दिए जाने वाले हैं।
इसके अलावा 12.3 इंच इंफोटेंटमेंट सिस्टम और 12.3 इंच डिजिटल इंस्ट्रुमेंट कंसोल के साथ कई सेफ्टी फीचर्स भी होंगे है।
Kia Sportage इंजन ऑप्शन
Kia Sportage कार में 187hp, 2.5 लीटर, 4 सिलिंडर इंजन दिया जा सकता है। इस इंजन के साथ कार में 8 स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स देखने को मिलेगा, यूएस में लॉन्च होने वाले इस मॉडल के फुल स्पेसिफिकेशन अभी सामने नहीं आए हैं। कार में एक हाइब्रिड पावरट्रेन का भी ऑप्शन भी मिलेगा।
Kia Sportage की भारत में कीमत
Kia Sportage की भारत में कीमत की बात की जाये तो अभी तक इसका खुलासा नही किया गया है,
लेकिन बताया जा रहा है, की इसे इसी साल जुलाई के अंत तक भारत में लॉन्च किया जा सकता है, कार के इस मॉडल की कीमत देखि जाये तो सम्भावित यह 25 लाख रूपए से शुरू हो सकती है।