New MG Hector Blackstorm Edition SUV Car Launch Date, Price, Mileage, Features and Specifications in Hindi: ब्रिटिश कार निर्माता कंपनी MG Hector ने भारतीय बाजार में इस समय अपनी नई Hector suv को ऑफर किया है. कंपनी ने इस मिड साइज suv का नया वेरिएंट Blackstorm Edition लॉन्च कर दिया है जो कि, इस समय कई खूबियों के साथ में लाया जा रहा है. आइये जानते हैं इस गाड़ी के कुछ खास फीचर्स के बारे में,,
New MG Hector Blackstorm Edition SUV Car in India
MG Hector की इस नई suv के बारे में बता दे की, Blackstorm के टॉप शार्प प्रो वेरिएंट को कंपनी ने पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन विकल्प के साथ उपलब्ध है। इसके अलावा ये हेक्टर और हेक्टर प्लस दोनों.ट्रिम में आती है. कंपनी ने अपने अन्य ब्लैकस्टार्म एडिशन की तरह Hector को भी ऑल-ब्लैक एक्सटीरियर पेंट स्कीम के साथ में लॉन्च कर दिया है, जो की इसको और भी बेहतर बनती है। इसके साथ ही Blackstorm Edition SUV के बंपर पर रेड एक्सेंट और रेड ब्रेक कैलिपर्स भी दिए गए हैं
प्रीमियम लुक और फीचर्स / Premium Look, Photos
कंपनी ने MG Hector Blackstorm Edition के केबिन को भी प्रीमियम बनाने की पूरी कोशिश की है और इसे सिंगारिया और ब्लैक थीम से भी सजाया गया है जो की, एक नया लुक प्रदान कर रही है. इसके अलावा 14 इंच का पोर्ट्रेट स्टाइल टच स्क्रीन इनफॉर्मेंट सिस्टम भी इसमें लगाया गया है जो इसे प्रीमियम लुक प्रदान करता है।
एडवांस फीचर्स / Advance Confirmation and Specs
MG Hector Blackstorm Editionके एडवांस फीचर्स की बात करें तो इस बार कंपनी ने कहीं सारे नए फीचर्स को जोड़ा है जिससे कि यह एक प्रीमियम गाड़ी नजर आ रही है, इसके अंदर आपको रियर AC वेंट्स, पावर ड्राइविंग सीट, लेवल-2 एडवांस ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम (ADAS), पोट्रेट स्टाइल ट्चस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम, क्लाइमेट कंट्रोल, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्ट, लेदर रैप स्टे यरिंग व्हीरल के साथ 75 कनेक्टिड फीचर्स और 100 वॉयस कमांड जैसे कई फीचर्स ऑफर किये जा रहे है।
Blackstorm edition की कीमत / On Road Price in India
कंपनी की तरफ से इस समय Hector के Blackstorm edition को पांच, छह और सात सीटों के साथ ऑफर किया जा रहा है। वही इसकी एक्स शोरूम (Ex-showroom Price) कीमत 21.25 लाख रुपये से शुरू हो जाती है। जबकि इस एडिशन के टॉप वेरिएंट (Top Model) को 22.76 लाख रुपये की एक्से शोरूम कीमत तक जाती है।