Upcoming Bike Yezdi Roadking in India: भारत में एक बार फिर से Yezdi ब्रांड अपनी नई बाइक को लॉन्च करने की तैयारी कर चुका है, इसके पहले भी भारतीय बाजार में इसकी कई बाइक नजर आ चुकी है और लोगों ने इसे काफी पसंद भी किया है. अब ऐसे में Yezdi Roadking अपनी नहीं अपकमिंग बाइक Yezdi Roadking को लॉन्च करने वाला है. बताया जा रहा है कि, यह बाइक रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 और Honda CB350 को भी टक्कर देते हुए नजर आने वाली है.
Upcoming Bike Yezdi Roadking Launch Date in India
भारतीय सड़कों पर जलवा बिछड़ने वाली Yezdi कंपनी की बाइक समय के साथ मार्केट से गायब हो गई थी, लेकिन एक बार फिर से इसने जबरदस्ती वापसी की तैयारी कर ली है और यह जल्द ही अपनी नई बाइक Yezdi Roadking 2024 को लॉन्च करने वाला है जो की, रॉयल एनफील्ड की बुलेट को भी टक्कर देते हुए नजर आएगी.
Yezdi Roadking लुक और डिजाईन (Upcoming Bike Yezdi Roadking Look and Design)
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार Yezdi Roadking बाइक में आपको काफी नए फीचर्स और इसका बेहतरीन डिजाइन मिलने वाला ,है दरअसल Yezdi Roadking नाम से कंपनी ने ट्रेडमार्क कराया है,
Yezdi की यह कॉन्पैक्ट बाइक रेट्रो क्लासिक लुक में दिखाई देने वाली है, जो की जावा बाइक जैसे प्लेटफार्म पर ही बेस्ड होगी इसमें आपको सर्कुलर हैंडल, फ्यूल टैंक ऊपर की तरफ उठा हुआ, अत ही इसका ट्रेडमार्क एंगुलर डिजाइन लैंग्वेज के साथ आता है. इसमें एक सिंपल गोल हेडलैंप यूनिट मिलता है,
Yezdi Roadking इंजन पॉवर (Upcoming Bike Yezdi Roadking Engine Specifications)
Yezdi Roadking बाइक के इंजन की बात की जाए तो, इसके अंदर आपको काफी दमदार इंजन देखने को मिल सकता है। इसके अंदर कंपनी द्वारा 293cc का सिंगल सिलेंडर इंजन लगाया गया है जो की, 27.3ps तक की पावर और 27.02nm टार्क जनरेट करने में सक्षम होगी, इसके साथ ही फीचर्स की बात कि जाए तो इस बाइक में बड़ी विंडस्क्रीन, फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट, क्लस्टर क्रेडिट कार्ड और कंफर्टेबल सेट समझ नहीं खो गया आपको नजर आने वाली है.
Yezdi Roadking की लॉन्च डेट और कीमत (Yezdi Roadking On Road Price in India)
इस बाइक की लांचिंग की बात की जाये तो भारत में इसे अगेस्ट 2024 यक लॉन्च किया जाने वाला है, साथ ही इसकी कीमत भारत में अनुमानित ₹2.20 लाख से 2.29 लाख रूपए (Upcoming Bike Yezdi Roadking Ex-showroom Price) तक जा सकती है.