नई कार खरीदने वाले भी करने लगे इन्तजार, हुंडई मोटर ने किया अपनी नई Tucson Facelift का खुलासा, देखे फीचर्स और इंटीरियर

Upcoming Cars Hyundai Tucson Facelift: Hyundai मोटर इंडिया लिमिटेड द्वारा इस साल अपने कई गाड़ियों के मॉडल लॉन्च करने की तैयारी करते हुए देखी जा सकती है। वहीं कहीं गाड़ियां ऐसी जो की 2025 तक लांच होने वाली है, इन्हीं गाड़ियों में से एक Hyundai Tucson Facelift भी है, जिसके बारे में आज हम आपको जानकारी प्रदान करने वाले हैं। यह Hyundai की बेस्ट गाड़ियों में से एक मानी जा रही है और इसका फेसलिफ्ट मॉडल जल्द ही लॉन्च किया जाने वाला है।

Hyundai Tucson Facelift लॉन्च (Upcoming Cars Hyundai Tucson Facelift Launch Date)

जानकारी के लिए बता दे कि पिछले साल के आखिर में Hyundai Tucson Facelift मॉडल को ग्लोबल मार्केट में पेश कर दिया गया था, इस मिड साइकिल अपडेट में नया फ्रंट ग्रील और लाइटिंग सिस्टम नहीं प्लेट बिल्कुल नए एलॉय व्हील्स और नए डिजाइन के साथ इसे पेश किया है जो कि, इस समय लोगों को काफी ज्यादा पसंद आ रहा है। इसके केबिन में नया पैनोरमिक कर्व्ड डिस्प्ले लगाने के लिए नई तरह से डिजाइन किया गया डैशबोर्ड भी शामिल है।

मस्कुलर लुक (Upcoming Cars Hyundai Tucson Facelift 2024 in India)

Tucson Facelift में आपको सामने की तरफ, पैरामीट्रिक ग्रिल में बदलाव देखने को मिलेगा और इसके बम्पर को अधिक मस्कुलर लुक दिया गया है और इसमें मोटी स्किड प्लेट भी दी गई है। इसके साथ ही Tucson Facelift के नए अलॉय व्हील डिज़ाइन और मोटी क्लैडिंग के साथ साइड में भी अपडेट दिया गया है।

New Upcoming Cars Hyundai Tucson Facelift in India 2024 Interior
New Hyundai Tucson Facelift in India 2024 Interior

लेटेस्ट फीचर्स (Upcoming Cars Hyundai Tucson Facelift Features)

Hyundai Tucson Facelift मॉडल के अंदर कर्व्ड ट्विन स्क्रीन डिस्प्ले, नये लुक वाला स्टीयरिंग व्हील है जो जेनेसिस जैसा है और नए बटन डिज़ाइन के साथ एक नए लुक वाला सेंटर कंसोल लेआउट दिया गया है। इसमें हैप्टिक कंट्रोल नियंत्रण शामिल है, कुल मिलाकर इसका केबिन अधिक प्रीमियम और यूजर फ्रेंडली बनाया गया है और कई लेटेस्ट फीचर्स आपको इसमे देखने को मिल जायेगे।

Upcoming Cars Hyundai Tucson Facelift इंजन पॉवर

इसके पावरट्रेन पहले की तरह रखा गया है, इसमें 2.0 लीटर पेट्रोल और डीजल इंजन मिलना जारी रहेगा। यह भारत की अब तक की पहली कार है, जिसमें 2.0 लीटर पेट्रोल मौजूद होगा, क्योंकि अलकज़ार में अब 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल मिल रहा है जो वरना में भी मिलता है।

Tucson Facelift की कीमत (Upcoming Cars Hyundai Tucson Facelift Price in India)

Tucson Facelift की लॉन्च डेट को लेकर अब तक कंपनी द्वारा खुलासा नहीं किया गया है, लेकिन बताया जा रहा है कि, इस कार को 2024 के अंत तक या फिर 2025 में इसे लॉन्च कर दिया जाएगा, वहीं इसकी कीमत के बारे में अभी तक खुलासा नहीं हुआ है।