Tamil and Telugu South Indian Movie Actress Nidhhi Agarwal Desi Look in Saree Images: निधि अग्रवाल आज के समय में उन अभिनेत्रियों में से एक है जो की, तेलुगू तमिल और हिंदी फिल्मों के लिए काफी ज्यादा जानी जाती है. इसके साथ ही इन्होंने मिस दिवा यूनिवर्सिटी 2014 में भी भाग लिया था, उसके बाद से की पापुलैरिटी काफी और भी बढ़ गई है. यह आए दिन सोशल मीडिया पर अपने फोटोस और वीडियो भी शेयर करते हुए नजर जाएंगी.
Tollywood Actress Nidhhi Agarwal Desi Look in Saree Photos
आज के समय में सोशल मीडिया पर निधि अग्रवाल काफी ज्यादा एक्टिव रहती है और हर दिन अपने फोटोस शेयर करते हुए नजर आती है. यहां instagram पर अक्सर अपने फोटोस देसी लुक में ज्यादा शेयर करते हुए देखी जा सकती है.
इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव / Nidhi Agarwal Instagram Account Id
यदि आप इनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर देखेंगे तो आपको कहीं सारे फोटोस साड़ी पहने हुए दिखाई देंगे जो की, काफी खूबसूरत होते हैं. वहीं इन्हें फैंस भी काफी ज्यादा फॉलो करते हुए आज यहां पर नजर आते हैं. आज उनके सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर उनके फॉलोअर्स की बात करें तो, लगभग 29.8 मिलियन से अधिक फॉलोअर्स (Nidhhi Agarwal Instagram Followers) हैं जो कि इन्हें फॉलो करते हुए नजर आते हैं.
2018 के साथ तेलुगू फिल्म में डेब्यू / Nidhhi Agarwal Desi Look in Saree Pics
निधि अग्रवाल ने सभी साक्षी 2018 के साथ तेलुगू फिल्म उद्योग में डेब्यू किया था इसके बाद उन्होंने कई सारी फिल्मों में काफी काम किया है, साथ इन्होंने सर्वश्रेष्ठ महिला पदार्पण तेलुगू नामांकन पुरस्कार भी जीता है. निधि अग्रवाल का जन्म हैदराबाद में हुआ और उनका लालन-पालन बैंगलोर में हुआ वही यह हिंदी भाषी मारवाड़ी परिवार में जन्मी , वह तेलुगु , तमिल और कन्नड़ भाषाएँ समझ और बोल सकती हैं।
कई फिल्मो में किया काम / Nidhi Agarwal Upcoming New Movie
2021 में, उन्होंने ईश्वरन में सिलंबरासन के साथ तमिल में शुरुआत की जिसे एक ओसत सफलता मिली, वही उसके बाद उनकी अगली फिल्म, जयम रवि के साथ भूमि उसी वर्ष रिलीज़ हुई। इसे ज्यादा पसंद नही किया गया, वह अल्ताफ राजा के साथ साथ क्या निभाओगे गाने के मनोरंजन में सोनू सूद के साथ भी नजर आ चुकी है।