Ola Cruiser Electric Bike Launch Date, Price, Range, Top Speed, Features and Specifications in Hindi: ओला इस समय अब तक कहीं सारी बेहतर इलेक्ट्रिक व्हीकल बाजार में ला चुकी है, और इसे लोगों ने काफी पसंद भी किया है. अब ऐसे में Ola एक और बड़ा धमाका करने जा रही है और इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल को ला रही है जो की एक क्रूजर बाइक होगी. इसका लुक और डिजाइन काफी बेहतर होने वाला है और यह अलग ही लुक के साथ में नजर आ रही है. आइये जानते है, इसके बारे में विस्तार से,,
Ola Cruiser Electric Bike in India
हाल ही में 15 अगस्त 2024 को Ola कंपनी ने अपनी इस बाइक से पर्दा उठाया है और इससे लोगों को अवगत कराया है, वैसे तो कंपनी ने पिछले साल अपनी चार बाइक को एक इवेंट के दौरान शोकेस किया था, इस साल 15 अगस्त को कंपनी कुछ बड़ा ऐलान करने वाली थी, ऐसे में उसने अपनी नई Ola Cruiser बाइक के बारे में बताया है.
Ola Cruiser को किया खास तरीके से डिजाइन / Special Design, Look, Images and Colour Options
इस बाइक काफी खास तरीके से डिजाइन किया गया है वह वही ओला क्रूजर के डिजाइन पूरी तरह से एक क्रूजर बाइक की तरह नजर आ रही है. इसके अलावा ओला एडवेंचर को भी कंपनी ने पेश किया है जो की, लुक में एडवेंचर बाइक का लुक प्रदान करती है, वहीं इसकी कुछ जानकारियां सामने आई है, जिसमें पता चलता है कि इस बाइक में 17 से 18 इंच के एलॉय व्हील्स आपको देखने को मिल जाएंगे.
इसके अलावा Ola Cruiser बाइक को कंप्यूटर डिजाइन की गई है, इसमें स्लिप सीट का डिजाइन दिया है और कंफर्ट का काफी खास ध्यान रखा गया है, आखिर में कंपनी ने इसमें कई सारे फ्यूचर स्टिक फीचर्स को भी प्रदान किया गया है.
स्पेसिफिकेशन या ड्राइविंग रेंज / Ola Cruiser Electric Motorcycle Average
Ola Cruiser के फीचर्स, स्पेसिफिकेशन या ड्राइविंग रेंज (Mileage) के बारे में अभी तक कम्पनी ने कोई ज्यादा जानकारी शेयर नही की है। कंपनी का कहना है कि, इन मॉडलों पर कंपनी फिलहाल काम कर रही है और भविष्य में इन्हें बिक्री के लिए लॉन्च किया जाएगा. अभी ये प्रोटोटाइप स्टेज पर हैं और अगले साल तक इनके प्रोडक्शन रेडी मॉडलों को पेश किए जान.किए जाने की उम्मीद है
मिलगे सभी फीचर्स / Configuration and Specs
वही बताया जा रहा है, की Ola Cruiser में बेहतर रेंज के साथ बेटरीबेकअप देखने को मिलेगा और इसमें तमाम फीचर शामिल किये जायेगे. इन उन सभी में एक बड़ा टचस्क्रीन इंटरफेस सिस्टम दिया जाने वाला है जो, नेविगेशन, गूगल,मैप और तमाम तरह के कनेक्टेड फीचर्स के साथ आएगा।