OPPO K11 5G: चीन कम्पनी Oppo द्वारा अपना K सीरीज का नया स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया गया है. इसे हाल ही में चीन में लॉन्च किया गया है और जल्द ही यह भारत में भी लॉन्च करने की तैयारी में है. लेटेस्ट Oppo K11 स्मार्टफोन में आपको कई सारे बेहतरीन फीचर्स प्रदान किये जायेगे, आइये जानते है, इस स्मार्टफोन के बारे में…
Oppo K11 5G – स्मार्टफोन
इस स्मार्टफोन को Oppo ने मिड रेंज सेगमेंट में पेश किया गया है. Oppo का यह स्मार्टफोन Oppo k11 के नाम से मार्केट में लांच होने वाला है, जिसे जल्द ही कंपनी भारत में लॉन्च करने की तैयारी कर चुकी है, यह स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 13 बेस्ड ColorOS 13.1 के साथ डुअल सिम सपोर्ट करता है। यह इस सेगमेंट का काफी खास मोबाइल माना जा रहा है, लोग इसे काफी पसंद भी कर रहे हैं.
OPPO K11 स्पेसिफिकेशन्स
OPPO K11 के स्पेसिफिकेशन्स देखे तो इसमे आपको 6.7 इंच (2412×1080 पिक्सल) फुलएचडी+ OLED स्क्रीन दी गई है,
इसके साथ ही स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ और पीक ब्राइटनेस 1100 निट्स और HDR10+ का सपोर्ट दिया है. ओप्पो के इस फोनमें ऑक्टा-कोर स्नैपनै ड्रैगनड्रै 782G 6nm मोबाइल प्लेटफॉर्म दिया गया है। ग्राफिक्स के लिए इसमे एड्रेनो ड्रे 642L GPU मिलता है.
OPPO K11 प्रोसेसर
OPPO K11 प्रोसेसर काफी बेहतर है, इसमे Qualcomm का ऑक्टा-कोर Snapdragon 782G प्रोसेसर लगा है। इसके साथ ही ग्राफिक्स सपोर्ट के लिए Adreno 642L GPU दिया गया है। इसके साथ ही इसमे 8GB/12GB LPDDR4x रैम, 256GB की UFS 3.1 स्टोरेज मिलती है।
कैमरा क्वालिटी
Oppo K11 में कैमरे की बात करें तो 50 Megapixel IMX890 with aperture F/1.8 सेंसर सें दिया गया है। हैंडसेट में 8 Megapixel Ultra-Wide with aperture F/2.2 and aperture F/2.4 के साथ 2 मेगापिक्सल मैक्रो मै लेंस भी मिलते हैं। सेल्फी और वीडियो कालिंग के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
– OPPO K11 5G
इसके साथ ही सिक्यॉरिटी के लिए हैंडसेट में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंटप्रिं सेंसर मिलता है।
भारत में OPPO K11 की कीमत
OPPO K11 के 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट की की मत 1899 युआन बताई जा रही है, जो करीब करीब 21,800 रुपये तक जाती है। हैंडसेट के 12 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 24,000 रुपये तक है।
यह भी पढ़े :