OTT Release Movies this Month: यदि आपको फिल्म और वेब सीरीज देखने का काफी शौक है तो, आप इसके लिए तैयार हो जाइए। मार्च के महीने में कई वेब सीरीज और फिल्में ओटीपी प्लेटफार्म पर रिलीज होने वाली है, जिन्हें आप इसी महीने देख सकते हैं। इन फिल्मों की लिस्ट में शामिल है,,
OTT Release Movies this Month In March 2024
मेरी क्रिसमस
पहले नंबर पर कैटरीना कैफ की मेरी क्रिसमस फिल्म है जो की, विजय सेतुपति के साथ आई थी। यह एक मर्डर मिस्ट्री फिल्म है। आप इसे 8 मार्च से नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं,
सनफ्लावर 2
सुनील ग्रोवर की सनफ्लावर 2 भी इसी महीने रिलीज होने वाली है। यह वेब सीरीज पिछली बार रिलीज हुई सनफ्लावर का ही दूसरा पार्ट है। इसमें सुनील की जबरदस्त एक्टिंग के साथ-साथ अदा शर्मा का एकदम नया अवतार भी फिल्म में देखने को मिलेगा, इसे 1 मार्च से zee5 पर देख सकते हैं।
हनुमान
तेजा सज्जा और अमृता अयर की फिल्म हनुमान को भी 8 मार्च से zee5 पर रिलीज किया जा रहा है। इस फिल्म में हनुमान की जन्मभूमि अंजनाद्रि गांव में रहने वाले सीधे लड़के की कहानी को दिखाया जाता है जो की, काफी खुबसुरत है।
यह फिल्म काफी सफल रही थी, इसे अब OTT पर लाया जा रहा है।
मामला लीगल है
मामला लीगल है” का निर्देशन राहुल पांडे ने किया है और यह कॉमेडी सीरीज है, जिसमें रवि किशन अंजुम बत्रा, यशपाल शर्मा लीड रोल में नजर आने वाले हैं। यह सीरीज पड़पड़गंज बार एसोसिएशन के प्रेसिडेंट की कहानी है जो इंडिया का अटॉर्नी जनरल बनना चाहता है। इसे एक मार्च से नेटफ्लिक्स पर देखा जा सकता है।
फाइटर
फिल्म फाइटर एक देशभक्ति फिल्म है। इस फिल्म में ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण लीड रोल में है, नजर आये है, इसे 21 मार्च से नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया जाने वाला है।
ऐ वतन मेरे वतन
सारा अली खान की फिल्म “ऐ वतन मेरे वतन” भी OTT पर जल्द आने वाली है। इसमें सारा अली खान लीड रोल में नजर आ रही है।
इसे कन्नन अय्यर ने निर्देशित कीया है। इस फिल्म में सारा एक स्वतंत्रता सेनानी के रोल में दिखाई दे रही है। इसे 21 मार्च से अमेजन प्राइम पर रिलीज किया जायेगा।
यह भी पढ़े :
- Jolly LLB 3 फिल्म इस दिन आएगी सिनेमाघरों में, 2024 में शुरू हो रही शूटिंग, कुछ इस तरह से होगी फिल्म की स्टार कास्ट
- Laaptaa Ladies Review: लापता लेडीज की ’देशी कहानी” देखकर आपको हो जाएगा कैरेक्टर से प्यार
- Yodha Release Date: सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म, देखे रिलीज Date
- Shah Rukh Khan and Suhana Khan Upcoming Movie King: शाहरुख और सुहाना आ रहे एक साथ