OTT Upcoming Release This Week: इस समय OTT प्लेटफॉर्म पर यदि आप कुछ नए कंटेंट की तलाश कर रहे हैं तो आपको बता दे की, यह हफ्ता आपके लिए काफी खास होने वाला है, क्योंकि लंबे इंतजार के बाद कई वेब सीरीज इस समय रिलीज होने वाली है जो कि, आपके मनोरंजन करते हुए देखी जा सकती है। आईए जानते हैं, आने वाली वेब सीरीज और मूवीस के बारे में विस्तार से,,,
OTT Upcoming Release This Week
पंचायत 3 – OTT Upcoming Release This Week
इस लिस्ट में सबसे पहला नाम जितेंद्र कुमार और नीना गुप्ता और रघुवीर यादव की सीरीज पंचायत का आता है। पंचायत का “सीजन 3” जल्द ही रिलीज होने वाला है। यह एक पापुलर वेब सीरीज है, जिसके दो पार्ट अब तक आ चुके हैं और इन्हें लोगों ने काफी पसंद भी किया है, अब इसका तीसरा सीजन भी जल्द ही रिलीज होने वाला है। “पंचायत 3” को 28 मार्च को अमेजॉन प्राइम वीडियो पर रिलीज किया जा रहा है, पिछले हफ्ते का ट्रेलर भी रिलीज हुआ था जिससे लोगों ने कही प्यार दिया है।
‘स्वातंत्र्य वीर सावरकर’ – OTT Upcoming Release This Week
इसके बाद रणदीप हुड्डा और अंकिता लोखंडे की सत्य घटना पर आधारित फिल्म ‘स्वातंत्र्य वीर सावरकर’ 22 मार्च को सिनेमाघर में रिलीज हुई थी, ऐसे में अभिषेक भी एक बार फिर से 28 में को OTT प्लेटफॉर्म zee5 पर आप देख सकते हैं।
नेहा शर्मा की वेब सीरिज Illegal 3 – OTT Upcoming Release This Week
बॉलीवुड एक्ट्रेस नेहा शर्मा की वेब सीरीज ‘इल्लीगल’ के दो पार्ट आ चुके हैं, ऐसे में अब इसका तीसरा पार्ट का प्रीमियर 29 मई को जियो सिनेमा पर किया जा रहा है, इसे दर्शको ने काफी पसंद किया था। इस सीरीज की कहानी कानूनी दांव पेच और निजी जिंदगी में मिलने वाले तानों से बुनी हुई है। ‘इल्लीगल 3’ में नेहा शर्मा के अलावा पीयूष मिश्रा, सत्यदीप मिश्रा, नील भूपालम और अक्षय ओबेरॉय जैसे कलाकार शामिल हैं।
‘रत्नम’ (Rathnam) – OTT Upcoming Release This Week
तमिल एक्टर विशाल स्टारर फिल्म ‘रत्नम’ भी अब प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होने जा रही है, इस फिल्म को लोगो ने काफी पसंद किया है। इस एक्शन-थ्रिलर फिल्म को हरि ने निर्देशित किया है। इसमें प्रिया भवानी शंकर, समुथिरकानी, गौतम वासुदेव मेनन, योगी बाबू और विजयकुमार अहम किरदारों में देखे जा सकते है, यह फिल्म भी इसी हफ्ते OTT पर रिलीज होगी।