Pariksha Par Charcha: परीक्षा पे चर्चा के दोरान मोदी ने परीक्षार्थियों को दिएं सफलता के कई टिप्स, बताया किस तरह से पहचाने अपनी ताकत, कही यह बड़ी बात

Pariksha Par Charcha आज देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा छात्रों में आत्मविश्वास जगाने के लिए आज बोर्ड की परीक्षाओं से पहले स्टूडेंट के साथ बातें करने वाले हैं, जिस पर वह परीक्षा पर चर्चा कर रहे है। 

Pariksha par Charcha with PM Modi
Pariksha par Charcha with PM Modi

साल 2024 की देशभर में होने वाली 10वीं और 12वीं की परीक्षा जल्द ही शुरू होने वाली है, ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा स्टूडेंट के तनाव को कम करने के लिए परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम आयोजित किया गया है जो की, 29 जनवरी 2024 को दिल्ली के प्रगति मैदान में शुरू हो चुका है।

परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम

इस विशाल कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्टूडेंट, पेरेंट्स और टीचर्स के साथ बोर्ड परीक्षा से पहले होने वाले तमाम डर को कम करने के लिए सातवीं बार परीक्षा पर चर्चा करने वाले हैं।

Pariksha Pe Charcha 2023
Pariksha Pe Charcha 2023

इस कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी द्वारा बताया गया है कि, किसी भी चीज की आती बुरी होती है और हर चीज को हमें संतुलित तरीके से लेना आवश्यक होता है।

कही यह बड़ी बात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा छात्रों से कहा गया है, की “अगर 100 मिलियन चुनौतियांं हैं तो बिलियन समाधान भी हैं। मुझे कभी नहीं लगता कि मैं अकेला हूं। मुझे हमेशा पता होता है कि मेरा देश मेरे साथ है, हर हम चुनौती को पार कर जाएंगे। मैं अपनी शक्ति‍ देश का सामर्थ्य बढ़ाने में लगाता हूं।

Pariksha Pe Charcha - Pariksha ki baat PM Modi Ke Saath
Pariksha ki baat PM Modi Ke Saath

अब हिंदुस्तान की हर सरकार को गरीबी के संकट से जूझना पड़ा है। मैं डर के नहीं बैठा, मैंने उसका रास्ता खोजा। अगर मैं रोजमर्रा की परेशानी से उसे मुक्ति दिला दूं तो वो भी सोचेगा कि मुझे भी कुछ करना है। मेरे कार्यक्रल में 25 करोड़ लोग गरीबी से बाहर आए हैं। हम देश के संसाधनों पर भरोसा करें। जब हम यह चीज देखते हैं तो अकेला महसूस नहीं करते। मुझे पूरा भरोसा होना चाहिए”

2.26 करोड़ से अधिक छात्र लेगे भाग

इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए 2.26 करोड़ से अधिक छात्रों, 14.93 लाख से अधिक शिक्षक और 5.69 लाख से अधिक पेरेंट्स ने पंजीकरण कराया है। इस कार्यक्रम में सभी राज्यों और केंद्र प्रशासित प्रदेशों के बच्चे शामिल हो रहे हैं। इस कार्यक्रम को शिक्षा मंत्रालय, प्रधान मंत्री कार्यालय, पीआईबी सहित अन्य के सोशल मीडिया पेजों पर भी लाइव टेलीकास्ट किया जाना है, जिससे देश के सभी छात्र और नागरिक भी इसे देख सकते है, कार्यकर्म का सीधा प्रसारण यू-ट्यूब, एक्स और फेसबुक पर भी देखा जा सकेगा।