Pashu Chara Business Idea Work Model Plan, Investment Cost Expenses and Profit Margin Earnings in Hindi: आज के समय में नौकरी के साथ-साथ बिजनेस का क्रेज काफी बढ़ते हुए देखा जा सकता है. ऐसे में आज सभी लोग बिजनेस की तरह बढ़ रहे हैं, वहीं ग्रामीण इलाकों में भी किसान खेती के साथ अन्य अलग-अलग तरह के बिजनेस करते हुए देखे जा सकते हैं, अगर आप भी गांव या फिर नजदीकी शहर में रहकर मोटी कमाई करना चाहते हैं तो, आज हम आपको इन दोनों पशु चारा उत्पादन के बारे में बताने वाले हैं जो की एक बेहतर व्यवसाय के रूप में सामने आया है.
पशु चारा व्यवसाय (Pashu Chara Business Idea in India)
आज हम सभी जानते हैं कि, हमारा देश 70% आबादी गांव में रहकर खेती किसानी का काम करते है और पशुओं को रखती है, ऐसे में आज के समय में भारी मात्रा में पशुओं को खिलाने के लिए भूसा अनाज और चारे की डिमांड देखी जा सकती है, ऐसे में पशुओं के आहार के लिए आप उन्हें चारा उत्पादन करके बेच सकते हैं.
इस तरह शुरू करे Business / How to Start Pashu Aahar Business
Pashu Chara Business Kaise Karen: आज के समय में कई राजू में रोजगार प्रदान करने के लिए पशु चारा बिजनेस के लिए सरकार द्वारा लोन भी प्रदान किया जाता है, इसके अलावा प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत 10 लाख रुपए तक का लोन आप ले सकते हैं. वहीं चारा पीसने के लिए फिटिंग ग्राइंडर मशीन, कैटल फीड मशीन, मिक्स करने के लिए मिक्सर मशीन और आहार को तोड़ने के लिए एक्टिवेट मशीन की जरूरत होगी, इस तरह से आप पशु चारा बनाकर इसे अच्छे दामों में बेच सकते हैं.
पशु आहार गेहू, चने की भूसी, बिनौला, मक्का, गुड़, चूरी, कई प्रोटीन व खनिज आदि मिला कर तैयार किया जाता है। इस काम को करने के लिए मशीनों की भी आवश्यकता होती है। इस समय कई छोटे व्यवसायी हाथ से चलने वाली पशु चारा उत्पादन की मशीनों से इस व्यवसाय को करते हुए देखे जा सकते हैं, और बड़े व्यवसायी आधुनिक प्लांट में अनेक तरह की मशीनों को लगाकर बड़े पैमाने पर पशु आहार का उत्पादन करते हैं।
इस तरह से करे कमाई / Earning in Cattle Animal Feed Business
आज के समय में ग्रामीण इलाकों में इसकी काफी ज्यादा डिमांड देखी जा सकती है, ऐसे में आप अपने चारे को ग्रामीण इलाकों में भी quintal के अनुसार मिल सकते हैं. यह अलग अलग जगह के अनुसार अलग-अलग कीमत पर बिकते हुए नजर आता है, ऐसे में आप भी इसका उत्पादन करके काफी अच्छा पैसा इसमें कमा सकते हैं।