South Indian Actress Payal Radhakrishna Desi Look in Saree Images: पायल राधाकृष्ण एक भारतीय अभिनेत्री और मॉडल है जो कि अक्सर तमिल और तेलुगु फिल्मों में देखी जाती है, इन्होंने अब तक कहीं फिल्मों में बेहतर काम किया है और अपने खास पहचान बनाई है. आज हम आपको उनके कुछ हॉट फोटोस और उनके देसी लुक के बारे में बताने वाले हैं जो कि, इस समय सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल होते हुए देखे जा सकते है।
पायल राधाकृष्ण देसी लुक (Tamil Actress Payal Radhakrishna Desi Look in Saree Photos)
पायल राधाकृष्णन ने 2019 में कन्नड़ रिलीज बिना फिल्म से अपनी शुरुआत की थी, वहीं इस फिल्म के लिए उन्हें सर्वश्रेष्ठ क्षेत्रीय फिल्म और प्रतिष्ठित दादा साहेब फाल्के पुरस्कार से भी सम्मानित किया जा चुका है. पायल का जन्म 13 अगस्त को राधा कृष्ण और चेतना राधा कृष्ण के घर एक मंगोलियन परिवार में हुआ था, वहीं पढ़ाई के बाद से ही उन्होंने मॉडलिंग करना शुरू कर दी थी.
कई बड़े ब्रांडों के साथ किया काम (Payal Radhakrishna Desi Look in Saree Pics)
पायल आज कई सारे बड़े-बड़े ब्रांडों के साथ भी काम कर चुकी है, पायल अमेजॉन इंडिया, सफोला मुस्लिम मैट्रिमोनी, भीम एंड ब्रदर्स, रेक्सोना और अन्य कई ब्रांडों में एडवर्टाइज करते हुए देखा जा सकता है. वहीं उन्होंने 2021 में G5 की ओरिजिनल वेब सीरीज ‘सिंगापेन’ से तमिल में अपनी शुरुआत की थी जो कि, लोगों को काफी पसंद आई है।
सोशल मीडिया पर एक्टिव (Payal Radhakrishna Instagram Account Id)
पायल राधाकृष्णन आज उन अभिनेत्रीयो में से है, जो सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव रहती है और अक्सर अपने फोटोस और वीडियो शेयर करते हुए देखी जा सकती है. आज इंस्टाग्राम पर उनके लगभग 169K से अधिक फॉलोअर्स (Payal Radhakrishna Instagram Followers) है जो कि, इन्हें काफी ज्यादा पसंद करते हैं. वही यह कई बार अपने साड़ी लुक में भी फोटो शेयर करते हुए नजर आ जाएगे, जिन्हें फैंस द्वारा काफी पसंद है किया जाता है.
पायल की आज सोशल मीडिया पर काफी अच्छी फैन फॉलोइंग है जो कि, इन्हें काफी ज्यादा पसंद करते हैं. वही जब भी यह कोई फोटोस या वीडियो शेयर करती है तो, यह काफी वायरल होते हुए देखे जा सकते हैं.