Movie Phir Aayi Haseen Dillruba Trailer Released Date in Hindi: 2021 में आई फिल्म हसीन दिलरूबा को काफी लोगों द्वारा पसंद किया गया था, इस फिल्म को नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया गया था, लेकिन अब दर्शक एक बार फिर से इस फिल्म के दूसरे पार्ट को लेकर काफी उत्सुक देखे जा सकते हैं। इस फिल्मों में प्रेम कहानी के साथ साथ मिस्ट्री भी नजर आई थी, जिसे काफी पसंद किया गया था लेकिन अब फिर से हसीन दिलरूबा पर्दे पर जाने के लिए तैयार हो चुकी है। इस बार प्यार का खेल थोड़ा और भी टेढ़ा होने वाला है।
फिर से हसीन दिलरूबा (Film Phir Aayi Haseen Dillruba Trailer Released in India)
इस फिल्म तापसी पन्नू और विक्रांत मैसी एक बार फिर से नजर आने वाले है। उस फिल्म में आपको काफी बेहतर कहानी देखने को मिली थी जिसमे सीधा-साधा रिशु अपनी पत्नी की हरकतों और अफेयर को देखने के बाद हेवान बनगया था, लेकिन उसके बाद जो हुआ वह किसी ने सपने में भी नहीं सोचा था रिशु और रानी ने मिलकर षड्यंत्र रचा और नील को अपने रास्ते से ही हटा दिया था।
नई और जबरदस्त होगी कहानी / Phir Aayi Haseen Movie Story in Hindi
एक बार फिर से मेकर्स इस फिल्म की नई कहानी के साथ लाने वाले हैं, लेकिन यह कहानी उसी मोड़ से शुरू होगी जहां पिछली फिल्म खत्म हुई थी। फिल्म के ट्रेलर की शुरुआत इंस्पेक्टर किशोर के रानी से पूछताछ करने से होती है वही रानी से पूछताछ की जा रही है कि,
उसका पति ऋषि आखिर कहां है अपने इश्क में बहुत कुछ कर गुजरने के बाद रानी और इशू चुप-चुप कर मिल रहे हैं, रानी अभी भी की अपनी किताब से रिश्तों की सीख ले रही है तो मैं रिशु को डर है कि कहीं उनके बीच कोई तीसरा ना आ जाए।
नये किरदार की होगी एंट्री / Phir Aayi Haaseen Dillruba Trailer Released Date
इसी बीच अब तीसरा शख्स की एंट्री हो चुकी है, जिसका नाम अभिमन्यु है जो की, कौशल का किरदार निभाते हुए देखे जा सकते हैं। अभिमन्यु भला आदमी है, लेकिन रानी के जाल में फंस जाता है। अब तीन लोग एक शादी और झूठ में फस जाए तो फिर कुछ अच्छा होने से पहले बुरा तो होना ही है, एक बार फिर से इस कहानी में काफी सस्पेंस के साथ-साथ प्यार और जलन भी देखने को मिलेगी यहां रानी दोनों को उनके चालान यह चाल से नहीं बल्कि हाल से रखने की कोशिश कर रही है।
इस दिन होगी फिल्म रिलीज / Picture Phir Aayi Haseen Dillruba Released Date
इस तरह से या फिल्म और भी काफी सस्पेंस पैदा कर रही है फिल्म फिर से हसीन दिलरूबा को डायरेक्टर जयप्रद देसाई ने बनाया है, इसकी कहानी को कणिका ढिल्लों ने लिखा है तब से पन्नू विक्रांत मैसी, सनी कौशल, जिमी शेरगिल और आदित्य श्रीवास्तव इस फिल्म में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म को नेटफ्लिक्स पर 9 अगस्त को रिलीज किया जाने वाला है, जिसका फैंस बेसब्री से इंतजार करते हुए नजर आ रहे हैं।