Piaggio Vespa Elettrica Electric Scooter Launch Date, Price, Range, Features and Specifications in Hindi: इटली के ऑटो कंपनी Piaggio का स्कूटर ब्रांड Vespa Elettrica भारत में एंट्री कर चूका है, Vespa Elettrica रेट्रो एसथेटिक डिजाइन की वजह से इसे इटली के लग्जरी स्कूटर ब्रांड के रूप में पहचाना जाता है. कंपनी ने अब भारत में भी इसे पेश किया है, जिसे काफी पसनद किया जा रहा है.
Piaggio Vespa Elettrica Electric Scooter
आपको बता दे की, इससे पहले कंपनी ने ऑटो एक्सपो 2020 (Auto Expo) में Vespa Elettrica इलेक्ट्रिक स्कूटर को शोकेस किया था. वही Vespa Elettrica के बारे में बता दे की, यह स्कूटर काफी बेहतर रेंज प्रदान करता है, एक बार चार्ज करने पर यह 100 किलोमीटर तक की रेंज देता है. बैटरी को फुल चार्ज करने में चार घंटे लगेंगे.
रेंज और बेटरी पॉवर / Average and Battery Backup Life
वही आपको बता दे कि, इसकी रेंज लगभग 100 किलोमीटर एक बार चार्ज होने पर देखी जा सकती है. वहीं इसकी टॉप स्पीड 70 किलोमीटर प्रति घंटा है, वहीं इसके अंदर आपको 3.6 किलो वाट का मोटर पावर मिलता है, जिससे किया और भी बेहतर पावर प्रदान करती है.
वेस्पा के इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का पीक पावर आउटपुट 4 किलोवाट है., जो कि 5.36 हॉर्सपावर का पीक पावर और 20 न्यूटन मीटर का पीक टॉर्क जेनरेट करेगा. इस स्कूटर को कंपनी ने इटली में डिजाइन किया है और उम्मीद की जा रही है कि यह स्कूटर टू-व्हीलर सेग्मेंट में नया ट्रेंड स्थापित करेगा.
एक वेरियंट में होगा लॉन्च / Piaggio Vespa Elettrica E Scooter Launch Date
इलेक्ट्रिक स्कूटर होने के चलते वेस्पा के इलेक्ट्रिका की कीमत थोड़ी ज्यादा होगी. अलग-अलग मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि, इसमें आपको कई सारे बेहतर फीचर्स भी देखने को मिलेगे, जो की इसे और बेहतर बनाते है, कंपनी इसे इस समय केवल एक ही स्टैंडर्ड मॉडल में लॉन्च करेगी, जो की काफी ज्यादा पसंद भी आने वाला है।
Vespa Elettrica Electric Scooty On Road Price in India
Vespa Elettrica स्कूटर की कीमत के बारे में बता दे कि, इस इस समय भारतीय बाजार में 90 हजार रुपए की शुरुआती कीमत के साथ में लॉन्च किया गया है, इसके साथ ही आप इसे आसान EMI शर्तों (Piaggio Vespa Elettrica Scooter EMI Option Available) पर भी खरीद सकते हैं.