यदि आप में कुछ कर गुजरने का टैलेंट है तो आप पैसे के भी मोहताज नहीं होते हैं। ऐसा ही कुछ कर दिखाया है एक 16 साल की लड़की ने, आज हम आपको प्रांजलि अवस्थी के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने काफी कम उम्र में सफलता प्राप्त की है।
प्रांजलि अवस्थी (Pranjali Awasthi Success Story)
जिस उम्र में बच्चे खेल कूद सीखना चाहते हैं, उस समय इस लड़की ने अपनी करियर को एक नई दिशा दी है, प्रांजलि अवस्थी ने एक ऐसा दिमाग लगाया जो कि, आ वह सिर्फ खुद करोड़ की कंपनी की मालकिन बन गई है, बल्कि कई लोगों को रोजगार भी प्रदान करते हुए देखी जा सकती है। आज प्राजंलि की कंपनी करीब 100 करोड रुपए की बन चुकी है और आज इनका अमेरिका में भी नाम चलता है।
इस तरह की स्टार्टअप की शुरुआत
यह कहानी है प्रांजलि अवस्थी (Pranjali Awasthi Success Story) की, जब प्राजंलि 16 साल की थी उसे समय पढ़ाई के लिए फ्लोरिडा आ गई थी यहां पहुंचकर देखा कि AI बिजनेस की दुनिया में कई संभावनाएं खुली हुई है। उन्होंने 2 साल कंप्यूटर साइंस और गणित की पढ़ाई करने के बाद 13 साल की उम्र में फ्लोरिडा इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट की रिसर्च लैब में इंटर्नशिप शुरू कर दी और उन्होंने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के बारे में अच्छा नॉलेज प्राप्त कर लिया और इसकी जरूरत को भी महसूस किया।
AI के क्षेत्र में कमाया नाम
प्रांजलि अवस्थी (Pranjali Awasth) ने देखा कि, आने वाले समय में AI के क्षेत्र में कई संभावनाएं हैं, उन्होंने इसके लिए Delv.AI नाम से एक स्टार्टअप शुरू किया। यह ऑनलाइन इनफॉरमेशन को कलेक्ट करने वाला टूल था। इसके बाद प्राजंलि ने मशीन लर्निंग प्रोजेक्ट पर भी काम किया। इस दौरान उन्होंने AI के जरिए तमाम समस्याओं को आसानी से सुलझाने का प्रयास किया है।
जल्दी मिल गई सफलता
इन्होने 2022 में AI स्टार्टअप Delv.AI शुरू कर दिया, उस समय प्रांजलि अवस्थी की उम्र महज 16 साल की थी। अपने इनोवेटिव आइडिया और लगातार कड़ी मेहनत के दम पर उनका यह स्टार्टअप एक सफल कंपनी में बदल गया।
यह स्टार्टअप पूरी तरह डाटा जुटाने और उससे सॉल्यूशंस बनाने में मदद करता है, शुरुआत इसकी मदद शोध कार्यों में डाटा के इस्तेमाल के लिए ली जाती थी, जो ऑनलाइन कंटेंट के रूप में मौजूद रहते हैं, इसके बाद इसमे कई तरह के और भी अपडेट को जोड़ा गया है।
100 करोड़ रुपये की हुई आज कम्पनी
प्रांजलि अवस्थी की कम्पनी आज मार्किट में काफी सक्रिय है और इसके भविष्य में बड़ा बनने की संभावनाएं दिखाईं दे रही है। उनकी सफलता को देखते हुए उनके स्टार्टअप ने पिछले साल 3.7 करोड़ रुपये की फंडिंग जुटाई और इसका मार्केट कैप बढ़कर 100 करोड़ रुपये तक पहुंच चूका है।