खूबसूरत अभिनेत्री प्रिशा सिंह का यह कातिलाना अंदाज देख आप भी हो जायेगे इनके दीवाने, देख वायरल फोटो

South Indian Actress Prisha Singh Desi Look in Saree Images: प्रिशा सिंह आज के समय में एक जानी मानी और खूबसूरत अभिनेत्री में से एक है, जिन्होंने कई तेलुगू फिल्म में काम किया है और अच्छा काफी नाम भी कमाया है. यह अक्सर अपने फैशन सेंस और लुक्स की वजह से जानी जाती है. आज हम आपको इनके बारे में जानकारियां देने वाले है।

प्रिशा सिंह देसी लुक (Telugu Movies Actress Prisha Singh Desi Look in Saree Photos)

प्रिशा सिंह की बात की जाए तो इनका जन्म 1 जनवरी 1981 को केरल में हुआ था और यह सिख धर्म से आती है वही इन्हें बचपन से ही अभीनय करने का काफी शौक था, ऐसे में इन्होंने फिल्मी दुनिया के आने के लिए पहले मोडलिंग से शुरूआत कि है, यह एक जानी मानी मॉडल भी रहे चुकी है, लेकिन आज यह तेलुगू फिल्मों में काफी सक्रिय होते हुए देखी जा सकती है.

अमिताभ बच्चन के साथ की शुरुआत (Telugu Actress Prisha Singh Started Her Career with Amitabh Bachchan)

आपको बता दे कि उन्होंने फिल्म अमिताभ बच्चन के साथ स्क्रीन भी शेयर करते हुए फिल्म गुलाबो सिताबो में अपने अभिनय की शुरुआत की थी, तेलुगू फिल्म स्पाई में रहमान की बेटी के रूप में उनके किरदार को काफी पसंद भी किया गया था, उसके बाद से उन्हें कई फिल्में मिली है.

South Indian Telugu Movie Actress Prisha Singh Biography in Hindi and Net Worth in Rupees
South Actress Prisha Singh Desi Look in Saree

अल्लू सिरीश के साथ की पहली फिल्म (Prisha Singh Desi Hot Look in Saree)

पिछले साल 2023 में आई उन्होंने अल्लू सिरीश के साथ फिल्म बडी में मुख्य भूमिका निभाई थी जिसकी वजह से वह काफी जानी पहचानी गई है. आज उन्हें लोग सोशल मीडिया पर भी काफी ज्यादा फॉलो करते हैं और उनकी खूबसूरती के दीवाने हैं.

साड़ी लुक में फोटो हुए वायरल (Prisha Singh Desi Look in Saree Viral Pics)

सोशल मीडिया पर या अक्सर अपने फोटोस और वीडियो शेयर करते हुए नजर आ जाएंगी, जहां पर उनके एक से बढ़कर एक खूबसूरत और बोल्ड तस्वीरें भी आपको देखने को मिल जाएगी. यह अक्सर साड़ी पहने हुए भी अपने फोटो शेयर करती है, जिसमें उनका देसी लुक लोगों को काफी पसंद है आता है. हाल ही में उन्होंने कुछ साड़ी में फोटो शेयर की है कि जो की, फेंस को काफी ज्यादा पसंद आए थे.

सोशल मीडिया पर एक्टिव (Prisha Singh Instagram Id)

सोशल मीडिया पर उनके फैन फॉलोइंग की बात की जाए तो उनकी फैन फॉलोइंग काफी ज्यादा देखने को मिल जाएगी. आज इंस्टाग्राम पर उनके 305K से अधिक फॉलोअर्स (Prisha Singh Instagram Followers) हैं जो कि उन्हें फॉलो करते हुए देखे जाते हैं.