PURE EV EPluto 7G Electric Scooter Launch Date, Price, Top Speed, Range, Features and Specifications in Hindi: इलेक्ट्रिक गाडिया बनने वाली कंपनी PURE EV ने अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर रेंज को अपडेट करते हुए इस समय एक लोकप्रिय स्कूटर PURE EV EPluto 7G electric scooter को लॉन्च किया है. कंपनी के अनुसार यह नया अपडेट लोगों को काफी बेहतर सुविधाएं प्रदान करने वाला है, इसके साथ इसका माइलेज भी काफी ज्यादा है, आइये ए जानते हैं इस वेरिएंट के बारे में बड़ी जानकारियां.
PURE EV EPluto 7G Electric Scooter in India
कंपनी के इस स्कूटर में आपको कई सारे बेहतर फीचर्स देखने को मिल जाएंगे, PURE EV EPluto 7G electric scooter यहां अपडेटेड इलेक्ट्रिक स्कूटर एक प्लेटफार्म 2.0 लिमिटेड रेडिएशन पर निर्मित है, जिसमें 12 फीचर्स शामिल किए गए हैं, यह स्कूटर आपको 58 किलोमीटर प्रति घंटे तक की स्पीड देने में मदद करता है.
लेटेस्ट फीचर को किया शामिल / Latest Features and Specifications
PURE EV EPluto 7G electric scooter में आपको कई सरे बेहतर फीचर्स मिलते है, इसमें हिल-स्टार्ट असिस्ट, डाउनहिल असिस्ट, कोस्टिंग रीजेन, रिवर्स मोड, बैटरी लंबे समय तक चलने के लिए स्मार्ट AI जैसे कई फीचर्स शामिल किये गये हैं।
रेंज और बेटरी पॉवर / Battery Life and Range
PURE EV EPluto 7G electric scooter को एक बार चार्ज करने पर 201 किमी की रेंज देने का दावा क्या जा रहा है, जो की काफी ज्यादा है।
इसके अलावा, इसमें कई दमदार फीचर्स भी देखने को मिल जायेगे, इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में चार अलग-अलग ऑप्शन भी नजर आते हैं। इसमें मैट ब्लैक , लाल, ग्रे और सफेद कलर ऑप्शन मिलता है।
E Pluto 7G Max का दमदार बैटरी पैक / Battery Specs
E Pluto 7G Max का दमदार बैटरी पैक की बात की जाए तो इसमे आपको पावर देने के लिए 3.5 kWh लिथियम-आयन बैटरी पैक को शामिल किया गया है जो, एक इलेक्ट्रिक मोटर से जुड़ा है। जो 3.21 bhp की पीक पावर देता है। इसमें AIS-156 प्रमाणित बैटरी पैक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) से लैस स्मार्ट बैटरी है, जिसके साथ में निश्चित समय के लिए बेटरी वारंटी दी जा रही है।
कीमत और बुकिंग / Price in India and Booking System
भारतीय बाजार में प्योर ईवी ने E Pluto 7G Max को 114,999 एक्स-शोरूम कीमत (Ex-showroom Price) के साथ में इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को लॉन्च कर दिया है। इस स्कूटर की बुकिंग पूरे देश में ओपन है और इसकी डिलीवरी वाहन निर्माता कंपनी त्योहारी सीजन से शुरू करेगी।