Film Raayan Box Office Collection in Hindi: धनुष की फिल्म इस समय ‘रायन’26 जुलाई को रिलीज हो चुकी है. यह फिल्म काफी एक्शन और ड्रामा से भरपूर है, फिल्म में धनुष के लिए कई मामलों में यह काफी खास नजर आ रही है. आपको बता दे की, धनुष की उनकी यह 50वीं फिल्म है और फिल्म को उन्होंने खुद डायरेक्ट भी किया है, इसके साथ ही या फिर मैं धनुष के करियर की सबसे ज्यादा ओपनिंग करने वाली फिल्म भी अब तक बन चुकी है, आइये जानते हैं, इस फिल्म के कलेक्शन के बारे में,,
फिल्म ‘रायन‘ हुई रिलीज (Movie Raayan Box Office Collection in India)
मीडिया रिपोर्ट्स पर अब तक सामने आए आंकड़ों के अनुसार तमिल तेलुगू और हिंदी भाषा में इस फिल्म को रिलीज किया गया है. इस फिल्म ने पहले दिन 13.65 करोड़ और दूसरे दिन 13.75 करोड रुपए की कमाई की है. वहीं तीसरे दिन रविवार को इसकी कमाई बाकी के दिनों में काफी ज्यादा देखने को मिल रही है, ऐसे में इस फिल्म को छुट्टी का भी फायदा होते हुए नजर आ रहा है.
‘रायन‘ फिल्म की कमई (Picture Raayan Box Office Collection)
अभी तक फिल्म की बात की जाए तो ‘रायन’ फिल्म ने करीब 10.5 करोड रुपए से अधिक की कमाई कर ली है. वही फिल्म का टोटल कमाई का कलेक्शन अभी छुट्टी वाले दिन का आना बाकी है, हालांकि आगरा शुरुआती है फाइनल आंकड़े आने के बाद ही फिल्म की कमाई के बारे में पता चल सकता है.
50 करोड़ का आंकड़ा कर लेगी पार? / Raayan Box Office Collection 1 Day
वही धनुष किस फिल्म के बारे में बात की जाए तो पहले धनुष की कैप्टन मिलर को पहले दिन 8.7 करोड़ की ओपनिंग कलेक्शन मिला था, जिसे ‘रायन’ फिल्म ने पीछे छोड़ दिया है, अब उम्मीद की जा रही है कि फिल्म में बहुत ही जल्द 50 करोड़ का आंकड़ा दिया पर करने वाली है.
‘रायन‘ की स्टार कास्ट / Raayan Movie Hero Heroine and Star Cast
रायन’ फिल्म की बात की जाये तो इसे करीब 90 करोड़ के भारी भरकम बजट से बनाया गया है. धनुष के ही निर्देशन में बनी इस फिल्म में एक शख्स के बदले की कहानी दिखाई गई है. फिल्म में उनके अलावा, प्रकाशराज, संदीप किशन, अपर्णा बालमुरली और दुशारा विजयन जैसे एक्टर्स नजर आ रहे है. फिल्म में एआर रहमान का म्यूजिक भी है, जिससे फिल्म देखते समय दर्शकों को अलग एहसास मिल रहा है. यही वजह है कि फिल्म को क्रिटिक और दर्शकों दोनों का ही प्यार मिल रहा है.