Founder of DMart Radhakishan Damani Success Story in Hindi: आज हम सभी DMart जाकर सामान खरीदते हैं, लेकिन क्या आपने डी मार्ट की शुरुआत के पीछे की कहानी को देखा है. आज हम आपको DMart शुरू करने वाले राधाकृष्ण दमानी के बारे में बताने वाले हैं जो की एक साधारण परिवार से थे, लेकिन आज उनका नाम विश्व में फैला हुआ है और आज उनके पास करोड रुपए की संपत्ति है. आइये जानते हैं, राधा कृष्ण दमानी के बारे में.
DMart Founder Radhakishan Damani Success Story
यदि इंसान ईमानदारी के साथ काम करे तो वह कुछ भी कर गुजर सकता है. सफलता है एक न एक दिन उसको अवश्य मिलती है और जो दृढ़ निष्कर्ष कर चुके हो उन्हें यह पानी में ज्यादा समय नहीं लगता है, इसी तरह से राधाकिशन दमानी का परिवार भी एक काफी गरीब परिवार था और यह एक मेहनती व्यक्तियों में से एक माने जाते हैं.
साधारण परिवार में हुआ जन्म / Radhakishan Damani Biography in Hindi
इनका जन्म साधारण मारवाड़ी परिवार में हुआ, जिनके पिता शेयर बाजार में काम करते थे, शुरू में उनका परिवार मुंबई में कैमरे के अपार्टमेंट में रहता था, वहीं उन्होंने मुंबई की यूनिवर्सिटी से कॉमर्स की पढ़ाई पूरी कि और उसके बाद नौकरी शुरू की लेकिन उन्होंने कुछ ही समय बाद नौकरी छोड़ दी. इसके बाद वह स्टॉक मार्केट में ब्रोकर और निवेशकों के रूप में काम करने लगे.
साल 1992 में हर्षद मेहता घोटाले के पास शेयर बाजार में उछाल आया जिससे उनके कारोबार में भी तेजी आई और उन्हें इसमें सफलता भी मिली.
2002 में शुरू किया DMart स्टोर / Radhakishan Damani DMart Success Story
शेयर बाजार में दमानी ने करोड़ों रुपये कमाए। इसके बाद, साल 1999 में मुंबई के नेरूल में फ्रेंचाइज़ी शुरू की लेकिन इसमें उन्हें सफलता नहीं मिली, लेकिन दमानी ने हिम्मत नहीं हारी और साल 2002 में राधाकिशन दमानी ने 1 BHK फ्लैट से रिटेल चेन डीमार्ट (DMart) की शुरुआत की थी। जो की आज करीब 20 सालों में एक बड़ी सफलता बन गई है और अब करोड़ों का कारोबार कर रही है। आज इनके स्टोर देशभर में देखने को मिल जायेगे। दमानी की बिज़नेस नीति रही कि वे कभी भी किराए पर स्टोर नहीं लेते। वे जहां भी स्टोर खोलते हैं, वह स्टोर उनका खुद का होता है, आज डीमार्ट के 238 से ज़्यादा स्टोर्स हैं।
राधाकिशन दमानी की नेटवर्थ / DMart Radhakishan Damani Net Worth and Turnover
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार आज राधाकिशन दमानी (RK Damani) के पास 23 अरब डॉलर की संपत्ति है, जो फोर्ब्स की सूची में उन्हें सबसे अमीर भारतीयों में पांचवें स्थान पर उन्हें लाती है। वित्तीय वर्ष 2022-23 में डीमार्ट ने 1492 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा कमाया था, जो की काफी ज्यादा है।