राजस्थान उच्च न्यायालय जोधपुर में निकली जिला न्यायाधीश के पदों पर भर्ती, इस तरह से करे आवेदन, देखे पात्रता, शर्ते और सेलेरी

Rajasthan High Court Recruitment 2024 District Judge Post Notification Date in Hindi: राजस्थान उच्च न्यायालय जोधपुर में इस समय जिला न्यायाधीश के पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की गई है, जिसके तहत जो भी उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं, वह इसके लिए अपना आवेदन इसके निश्चित तिथि से पूर्व दे सकते हैं.

Rajasthan High Court Recruitment 2024 District Judge Post Notification in Hindi 

जानकारी के लिए बता दे की राजस्थान उच्च न्यायालय जोधपुर (Rajasthan High Court Recruitment 2024, (District Judge Post) द्वारा इस समय कुल 94 पदों पर भर्ती अधिसूचना जारी की गई है, जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया इस समय शुरू हो चुकी है और 9 अगस्त 2024 तक उम्मीदवार इसमें आवेदन कर सकते हैं.

जिला न्यायाधीश पदों पर मिलने वाली सेलेरी / District Judge Salary 

राजस्थान उच्च न्यायालय राजस्थान न्यायिक सेवा नियमों के प्रावधानों के तहत जिला न्यायाधीश पदों की सीधी भर्ती के लिए इससमय ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये जा रहे है, जिसमे चयन होने के बाद जिला न्यायाधीश को ₹1,44,840 से ₹1,94,660 का वेतन मैट्रिक्स J-5 के आधार पर मिलेगा।

Rajasthan High Court भर्ती आवेदन पात्रता / Eligibility Criteria 

जिला जज भर्ती राजस्थान के लिए योग्यता के आधार पर भारत का नागरिक होना चाहिए. इसके साथ ही वह लॉ में बैचलर डिग्री यानी एलएलबी किया होना चाहिए और कम से कम सात साल से एडवोकेट के रूप में प्रैक्टिस की होनी चाहिए.

Rajasthan High Court Recruitment 2024 District Judge Post
Rajasthan High Court Vacancy 2024 District Judge

उम्र सीमा / District Judge Age Limit 

जिला जज Rajasthan High Court भर्ती पद के लिए कम से कम 35 साल और अधिकतम 45 साल होनी चाहिए. वही SC, ST, OBC-NCL,  अति पिछड़ा- NCL, EWS और महिलाओं को अधिकतम उम्र सीमा में पांच साल की छूट प्र्दना की जाएगी।

Rajasthan High Court भर्ती आवेदन शुल्क / Application Fees 

जिला जज पद पर भर्ती के लिए आवेदन शुल्क जनरल/ओबीसी-सीएल/अति पिछड़ा-सीएल और अन्य राज्य के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 1500 रुपये निर्धारित किया गया है. इसके साथ ही राजस्थान के ओबीसी-एनसीएल, एमबीसी-एनसीएल, ईडब्लूएस कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए 1250 रुपये निर्धारत किया गया है. और राजस्थान एससी/एसटी कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 1000 रुपये है.

HC जिला न्यायाधीश भर्ती 2024 में इस तरह करे आवेदन (Application Form for Rajasthan High Court Vacancy 2024 Online Apply)

राजस्थान उच्च न्यायालय जिला न्यायाधीश भर्ती के लिए आवेदन करने के इच्छुक वकील ऑनलाइन आवेदन जमा कर सकते है, इसके लिए  राजस्थान उच्च न्यायालय, जोधपुर की आधिकारिक वेबसाइट (Official Website) https://hcraj.nic.in/ पर जाना होगा, जहा से आप अपनी पात्रता के अनुसार आवेदन कर सकते है।