Raptee Electric Bike Launch Date, Price, Top Speed, Range, Features and Specifications in Hindi: इस समय बाजार में एक से बढ़कर एक बाइक लॉन्च होते हुए नजर आ रही है, लेकिन क्या आपने अभी तक ट्रांसपेरेंट बाइक को देखा है. यदि नहीं देखा है तो आज हम आपको एक ऐसी ही बाइक के बारे में बताने वाले हैं, जो की ट्रांसपेरेंट है. इस ट्रांसपेरेंट बाइक को रपटे ने इस बार तमिलनाडु ग्लोबल इन्वेस्टर मीट के दौरान पेश किया है, जिसको लेकर कंपनी का दावा है कि, यह दुनिया की पहली हाई वोल्टेज इलेक्ट्रिक बाइक है और उसकी बॉडी पूरी तरह से ट्रांसपेरेंट है.
Raptee Electric Bike in India
इस समय भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों की डिमांड लगातार बढ़ते हुए देखी जा रही है, जिसमें एक से बढ़कर एक बाइक नजर आ रही है, ऐसे में अब इस बार तमिलनाडु ग्लोबल इन्वेस्टर समेत के दौरान चेन्नई बेस्ट एक नई इलेक्ट्रिक टू व्हीलर प्लेयर Raptee ने अपनी नई इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल Raptee Electric Bike को पेश किया है, जिनका दावा है एक ही है एक हाई वोल्टेज इलेक्ट्रिक बाइक होगी इसमें कहीं सारे फीचर्स होने वाले हैं.
ट्रांसपेरेंट डिजाईन / Transparent Design and Look Bike Colour Options
इस इलेक्ट्रिक बाइक की बात की जाए तो, यह ट्रांसफर बॉडी के साथ आने वाली है जो कि, बाइक के भीतर के मैकेनिक को काफी हद तक पारदर्शी रूप में दिखती है, जहां यह बाइक सभी से अलग बनाता है, वही यह मजबूती को लेकर भी काफी बेहतर है. इसका लुक काफी आधुनिक है और यह स्पोर्टी लुक में आती है, वही बाइक के फ्यूल टैंक के निचले हिस्से में दिया गया ग्लास काफी ट्रांसपेरेंट है, वही चार्जिंग पोर्ट को फ्यूल टैंक के ऊपर की तरफ लगाया गया है.
Raptee Electric Motor Bike Average and Top Speed
Raptee Electric Bike की पावर और परफॉर्मेंस की बात की जाए तो, इस बाइक में आपको 150 किलोमीटर तक की रेंज देखने को मिलती है, वही इसकी टॉप स्पीड 135 किलोमीटर प्रति घंटा है और यह बाइक स्पीड के मामले में काफी बेहतर है. इस बाइक को मैच 3.5 सेकंड में जीरो से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने में सक्षम होगी.
चार्ज करने में आसान / Raptee Electric E-Bike Confirmation and Specs
CCS2 चार्जिंग स्टेशन पर आसानी से चार्ज किया जा सकता है बताया गया है कि, इसकी बैटरी मैच 15 मिनट में इतना चार्ज हो जाती है कि, यह आपको तकरीबन 40 किलोमीटर तक का रेंज (Mileage) देगी, वही 45 मिनट में इसकी बैटरी तकरीबन 80% तक चार्ज हो जाती है.
Raptee Electric Motorcycle On Road Price in India
कंपनी का दावा है कि, इस इलेक्ट्रिक बाइक को इसी साल के अंत तक लांच करने की योजना बनाई गई है, वही कंपनी ने पहले प्रोडक्शन रेडी मॉडल तैयार कर लिया है और इसे तमिलनाडु सबमिट में दिखाया गया है. हालांकि लॉन्च से पहले इस बाइक की कीमत के बारे में ज्यादा कुछ नहीं बताया जा सकता है, इस समय कंपनी द्वारा इसकी कीमत को लेकर खुलासा नहीं किया गया है.