Ravindra Metkar Success Story in Hindi: हम सभी को बड़ी सफलता हासिल करने के लिए काफी सब्र और मेहनत करने की आवश्यकता होती है, तभी आप बड़ी सफलता प्राप्त कर सकते हैं. आज हम आपको एक ऐसे ही व्यक्ति की कहानी बताने वाले हैं जो कि, कभी पंच रुपए की दिहाड़ी पर काम करता था, लेकिन आज उसके पास आज वह करोड़ों रुपए की अपनी खुद की कमाई करते हुए देखा जा रहा है और कई लाखों रुपए महीना कमा कर उन्हों बेहतर सफलता प्राप्त की है।
रविंद्र मेटकर की सफलता की कहानी (Ravindra Metkar Success Story in Hindi)
आज हम बात करने वाले हैं, महाराष्ट्र के अमरावती जिले के छोटे से गांव में जन्मे रविंद्र मेटकर की जीवन के परिवार ने काफी आर्थिक तंगी अच्छी है और उनकी पढ़ाई के साथ-साथ उन्होंने काम करना भी शुरू कर दिया था, उनके पिता चपरासी थे और पैसे बचाने के लिए वह कई किलोमीटर तक पैदल कॉलेज के लिए जाते थे.
100 मुर्गियो से शुरू किया व्यवसाय / Ravindra Metkar Murgi Palan Business Success Story
रविंद्र के पड़ोसी मुर्गी पालन का कार्य करते थे, जिसे देखकर रविंद्र ने भी इसे शुरू करने का फैसला किया और साल 1984 में 16 साल की उम्र में पिता से ₹3000 लेकर पोल्ट्री फार्म की शुरुआत कर दी.
शुरुआत में उन्होंने 100 मुर्गियां खरीदी और काफी मेहनत के बाद उन्हें इसमें सफलता मिलने लगी, साल 1994 तक 10 साल की अवधि में ही मुर्गियों की संख्या उन्होंने चार गुना कर दी और काम के साथ-साथ उन्होंने पढ़ाई भी जारी रखी.
बर्ड फ्लू की वजह से हुआ नुकशान / Impact of Bird Flue on Ravindra Metkar Business
1992 में उन्होंने अपनी पढ़ाई पूरी की और एक एकड़ जमीन लेकर अपने व्यवसाय को बढ़ाया और ₹5 लाख का लोन लेकर उन्होंने 4000 मुर्गियों के साथ पोल्ट्री फार्म की शुरुआत की और कुछ ही सालों में उनके फार्म मुर्गियों की संख्या बढ़कर 12000 हो गई, लेकिन बर्ड फ्लू की वजह से उन्हें काफी नुकसान भी उठाना पड़ा था, 2006 में वॉटरप्रू के कारण उन्होंने 16000 मुर्गियां बेच दी और एक बार फिर से उन्होंने 2008 में कारोबार को शुरू किया और 20000 मुर्गियों के साथ पोल्ट्री फार्म की शुरुआत की.
60000 रुपय रोजाना कमाई / Ravindra Metkar Poltry Farming Business Success Story
इस बिजनेस को उन्होंने काफी लगन और मेहनत के साथ में जारी रखा है और आज उनका बिजनेस काफी बढ़ चुका है. आज उनके पोल्ट्री फार्म में लगभग 20,000 मुर्गियों के साथ शुरू किये इस व्यवसाय को आज काफी ऊँचाई मिली है आज रोजाना अपने इस व्यवसाय से रविंद्र मेटकर लगभग ₹60000 तक कमाते हैं, उनके फार्म 1 लाख से ज्यादा मुर्गियां अब हो चुकी है.