Realme 12 plus 5G: अब iPhone वाले फीचर्स मिल रहे Realme 12 plus 5G फ़ोन में, 5000mAh बैटरी के साथ होगे यह फीचर्स देखे

Realme 12 plus 5G: इस समय Realme कंपनी द्वारा अपने सबसे बेहतर फोन Realme 12 5G को 6 मार्च 2024 को लांच करने जा रहा है. आपको बता दे कि, यह फोन Realme 12 सीरीज का तीसरा स्मार्टफोन होने वाला है, जिसके अंदर आपको काफी बेहतर कैमरा फीचर्स भी देखने को मिलेगे, जो की आने वाले समय में iPhone को भी टक्कर देते हुए नजर आएगा.

Realme 12 plus 5G

Realme के इस फोन में आपको 50MP का कैमरा मिलता है, इसमें कंपनी 120 Hz का जबरदस्त डिस्प्ले भी प्रदान कर रही है जो कि, आपको बेहतर क्वालिटी प्रदान करने में सक्षम होगा।

Realme 12 plus 5G
– Realme 12 plus 5G

इसके साथ ही Realme 12+ 5G फोन बेहतर डिस्पले और फिंगरप्रिंट सेंसर भी आने वाला है।

5000mah वाट की बैटरी

भारत में यह 6 मार्च 2024 को लांच किया जाने वाला है। इसके साथ ही इसमें आपको 5000mah वाट की बैटरी दी जा रही है। यह बैटरी 67 वाट की फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करने में सक्षम है। वहीं इसके ऑपरेटिंग सिस्टम की बात की जाए तो, फोन एंड्रॉयड 14 पर आधारित है जो की, Realme  UI 5.0 पर काम करने में सक्षम है, इसमें कनेक्टिविटी के लिए कंपनी इस फोन में आपको ड्यूल सिम 5G वाई-फाई, NFC और GPS जैसे ऑप्शंस भी प्रदान करते हुए देखी जा सकती है।

रेनवॉटर स्मार्ट टच सपोर्ट डिस्प्ले

Realme 12+ 5G डिस्प्ले की बात की जाए तो इसमे 6.67-इंच फुल-HD+ OLED डिस्प्ले मिलता है, जिसे 120Hz रिफ्रेश रेट, 240Hz टच सैंपलिंग रेट और 2,000 निट्स पीक ब्राइटनेस के साथ मिलने वाला है।

Realme 12 plus 5G
– Realme 12 plus 5G

इसमें आपको रेनवॉटर स्मार्ट टच सपोर्ट भी मिलता है, जो की बारिश के समय गीले या नम हाथों से भी फोन को सुरक्षित रखता है। रेनवॉटर स्मार्ट टच फीचर्स पानी से बचाने के लिए काफी उपयोगी है.

Realme 12 plus 5G प्रोसेसर

Realme 12 plus 5G में आपको मीडियाटेक डाइमेंशन 7050 प्रोसेसर दिया जा रहा है, इसके साथ ही इसमे ARM माली-G68 MC4 GPU, 12GB तक LPDDR4x रैम और 256GB ऑनबोर्ड स्टोरेज के अच्छी स्पीड मिलती है।

Realme 12+ 5G की कीमत

Realme 12 plus 5G को इस समय इंडोनेशिया में लॉन्च किया गया है, जहा इसकी कीमत इस समय करीब 22200 रखी गई है, इसके साथ ही भारत में यह फोन इस प्राइस के आसापास ही लॉन्च हो सकता है।

Realme 12 plus 5G
– Realme 12 plus 5G

इस डिवाइस को दो कलर ऑप्शन- नेविगेटर बेज और पायनियर ग्रीन में पेश किया जाएगा है।

यह भी पढ़े :