Renault Kwid 2024: माइलेज की बादशाह बन उतरी मार्केट में Renault Kwid, जबरदस्त माइलेज और धाकड़ इंजन के साथ देगी मारुती को टक्कर

Renault Kwid 2024: माइलेज के मामले में हम अक्सर मारुति सुजुकी कारों को देखते आ रहे हैं, लेकिन इस बार माइलेज के मामले में Renault की Kwid भी मारुति कारों को टक्कर देते हुए नजर आ रही है। इसके अंदर आपको काफी बेहतर इंजन के साथ-साथ काफी अच्छा माइलेज मिल रहा है। इस समय इस कार की डिमांड भी काफी ज्यादा बढ़ गई है और इसे लोग खरीदना पसंद कर रहे हैं।

Renault Kwid 2024

एक बार फिर से रीनॉल्ट कंपनी द्वारा इस Kwid को नए अवतार में पेश किया गया है, जहां पर इसमें पहले से बेहतर इंजन और कई बेहतर फीचर्स मिलने वाले हैं। इसके साथ ही बताया जा रहा है कि, अब इसका मेंटेनेंस भी काफी कम होने वाला है।

Renault Kwid 2024
– Renault Kwid 2024

क्विड 2024 के अंदर बेहतर गुणवत्ता और एर्गोनोमिक लेआउट ड्राइवर और यात्रियों दोनों के लिए एक आरामदायक और आकर्षक अनुभव प्रदान करने में सक्षम है।

Renault Kwid के फीचर

इसमें आपको कई नये फीचर द्र्खने को मिल जायेगे, जेसे – मल्टी-फ़ंक्शन स्टीयरिंग व्हील, बड़े टचस्क्रीन और स्मार्टफोन कनेक्टिविटी सुविधाओं के साथ नए इंफोटेनमेंट सिस्टम और USB कनेक्टिविटी आदि कई चीजे इसमे शामिल है, जो आपको इस कार में देखने को मिल जायेगी।

Renault Kwid इंजन

Renault Kwid 2024 में आपको 999cc का तीन सिलेंडर इंजन दिया जा रहा है जो की, काफी अच्छी पावर जेनरेट करने में सक्षम है।

Renault Kwid 2024
– Renault Kwid 2024

यह ऑटोमेटिक & मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ उपलब्ध है। वेरिएंट और फ्यूल टाइप के आधार पर क्विड का माइलेज 21.46 से 22.3 किमी/लीटर है। आपको बता दे की यह कार 5 सीटर है और इसकी लम्बाई 3731 (मिलीमीटर), चौड़ाई 1579 (मिलीमीटर) और व्हीलबेस 2498 है।

Renault Kwid की कीमत

यदि आपके शहर में अपने लिए कार चाहिए तो आप Renault Kwid को खरीद सकते हैं। इसकी कीमत महज 5 लाख के आसपास से ही शुरू होती है। साथ ही इसमे आपको कई जबरदस्त फीचर्स नजर आ जाएंगे।

Renault Kwid आयेगी इलेक्ट्रिक में

आपको बता दे की पिछले साल, रेनॉल्ट-निसान ने भारत में छह नए मॉडल पेश करने की अनाउंसमेंट की थी, जिसमें से एक था नई इलेक्ट्रिक कार Renault Kwid EV मॉडल,

Renault Kwid 2024
– Renault Kwid 2024

इसे डैसिया स्प्रिंग ईवी के नाम से भी जाना जाता है, अब Renault जल्द ही इसका इलेक्ट्रीक वर्शन भी बाजार में लाने वाली है.

यह भी पढ़े :