सिंगल सिट के साथ Revamp Moto होने जा रहा लॉन्च, कम कीमत में काफी अधिक रेंज, देखे इसके फीचर्स और इसकी कीमत

Revamp Moto RM Mitra Electric Scooter Launch Date, Price, Range, Top Speed, Features and Specifications in Hindi: आज के समय में इलेक्ट्रिक व्हीकल काफी ज्यादा पसंद किया जा रहे हैं, वहीं उन इलेक्ट्रिक वाहन को सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है, जिनकी रनिंग कॉस्ट काफी कम होती है. यदि आप भी अपने लिए कैसा ही वहां ढूंढ रहे हैं तो, आज हम आपको Revamp Moto RM Mitra के बारे में बताने वाले हैं, जिसकी रनिंग कॉस्ट काफी कम है या इलेक्ट्रिक टू व्हीलर आपकी जेब पर बिल्कुल भी असर नहीं डालने वाला है और आप इसे काफी कम चार्ज में रन कर सकते हैं.

Revamp Moto RM Mitra Electric Scooter in India 

आज हम आपको Revamp Moto RM Mitra इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में बताने वाले है, इसकी खास बात यह है,की  इसका इस्तेमाल प्राइवेट और कमर्शियल दोनों रूप से किया जा सकता है. इसे आप b2b बिजनेस या लास्ट माइल डिलीवरी के लिए भी प्रयोग कर सकते हैं, इसके साथ ही यदि आप चाहे तो अपने व्यक्तिगत रूप में भी इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को चला सकते हैं.

2020 में किया पेश / Revamp Moto RM Mitra E-Scooter Launch Date 

इस स्कूटर के प्रबंधक निवेश कुमार और को फाउंडर प्रीतेश महाजन ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में खास बातचीत की है और उन्होंने इसके कई सारे फायदे भी बताये है, इसे साल 2020 में इस इलेक्ट्रिक टू व्हीलर सेगमेंट में उतरने की योजना बनाई और इसका लक्ष्य था कि, यह ऐसे इलेक्ट्रिक वाहन ग्राहकों तक पहुंचाएं जो काफी सुविधा प्रदान करते हैं और साथी खर्चे में भी काफी कम हो.

स्टैंडर्ड लुक और डिजाईन / Design, Look and Colour Options 

यह स्कूटर एक पारंपरिक इलेक्ट्रिक स्कूटर से काफी अलग होने वाला है इसमें मत और स्टैंडर्ड सिंगल सीट प्रदान की गई है वही इस स्कूटर का लुक काफी आकर्षक देखने को मिलता है

Revamp Moto RM Mitra Electric Scooter Launch Date, Price, Range, Top Speed, Features and Specifications in Hindi
Revamp Moto RM Mitra Electric Scooter in India

साथी इसका वजन मात्र 65 किलोग्राम (Weight) है इसके फ्रंट में टेलीस्कोप फॉर सस्पेंशन और पीछे की तरफ ड्यूल सस्पेंशन प्रदान किए गए हैं कंपनी का दावा है कि वजन में हल्का होने की वजह से यह स्कूटी ड्राइविंग रंगे के साथ ही कंफर्ट राइट प्रदान करता है इस स्कूटर को पेलोड कैपेसिटी 120 किलो ग्राम तक की अच्छी

BLDC इलेक्ट्रिक मोटर का इस्तेमाल / Confirmation and Specs 

इसमें कंपनी ने 250 W की क्षमता का BLDC इलेक्ट्रिक मोटर इस्तेमाल किया है, और इसकी टॉप स्पीड 25 किलोमीटर प्रतिघंटा (Top Speed) है. LED हेडलैंप, रोड साइड असिस्टेंस, यूएसबी चार्जर, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स इस स्कूटर को बेहतर बनाते हैं।

Revamp Moto RM Mitra की कीमत / On Road Price in India 

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को जल्दी लॉन्च किया जाने वाला है. बताया जा रहा है कि, इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को अक्टूबर 2024 में पेश किया जाने वाला है. वही इसकी कीमत की बात करें तो, इसकी कीमत 1.6 लाख रुपए तक देखी जा सकती है. रेंज (Average) के मामले में भी यह काफी किफायती है और यह एक बार चार्ज होने पर 140 किलोमीटर प्रति की रेंज (Mileage) आसानी से प्रदान करता है, वही इसकी टॉप स्पीड 65 किलोमीटर प्रति घंटा होगी.