Royal Enfield भी लेकर आ रहा अपनी नई Royal Enfield Electric Bike, जाने क्या होगी इसकी खासियत और कब होगी लॉन्च

Royal Enfield Electric Bike Launch Date, Price, Range, Top Speed, Features and Specifications in Hindi: आज के समय में ऑटोमोबाइल सेक्टर में कई बाइक कंपनियां अपने इलेक्ट्रिक व्हीकल को लॉन्च करते हुए नजर आ रही है. अब इसी कड़ी में रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) भी इन सभी को टक्कर देने के लिए तैयार हो चुकी है और जल्द ही रॉयल एनफील्ड भी अपनी पहली इलेक्ट्रिक बाइक लेकर आने वाली है.

Royal Enfield Electric Bike in India

इस समय Royal Enfield कंपनी की तरफ से इलेक्ट्रिक बाइक की इमेज का पेटेंट कराया गया है, जिसके सामने आने के बाद लोग इस बाइक के बारे में जानने के लिए काफी ज्यादा उत्सुक नजर आ रहे हैं. आईये जानते हैं इस इलेक्ट्रिक बाइक में आपको क्या-क्या खास मिलने वाला है और इसकी क्या खासियत है.

Royal Enfield Electric Bike Launch Date, Price, Range, Top Speed, Features and Specifications in Hindi
Royal Enfield E Motorcycle in India

बाबर का फॉर्म फैक्टर दिखाई देगा / Royal Enfield E-Bike Design, Look and Colour Option

टू व्हीलर बनाने वाली कई कंपनियां आज इलेक्ट्रिक गाड़ियां बनाते हुए नजर आ रही है, इसमें रॉयल एनफील्ड बाइक भी अपनी नई इलेक्ट्रिक बाइक को लेकर चर्चाओं में बनी हुई है. हाल ही Royal Enfield की इलेक्ट्रिक बाइक का जो डिजाइन सामने आया है, उसके मुताबिक उसमें क्लासिकल स्टाइल वाले बाबर का फॉर्म फैक्टर देखने को मिल जाएगा.

काफी यूनिक होगा डिजाइन / Unique Design and Colour Combination 

वहीं इसके रेक-आउट फ्रंट एंड, स्कूप्ड-आउट सोलो सैडल और खुला, झुका हुआ रियर फेंडर हो सकता है। रॉयल एनफील्ड इलेक्ट्रिक बाइक में एक पिलियन को ले जाने की व्यवस्था होगी। इसके साथ ही इसका चेसिस डिजाइन पूरी तरह से अनोखा होगा और ‘फ्यूल टैंक’ क्षेत्र पर लूपिंग फ्रेम प्रोडक्शन मोटरसाइकिलों से काफी अलग हो सकती है। यह देखने में काफी एक सदी पहले की क्लासिक मोटरसाइकिलों जैसी होगी।

Royal Enfield Electric Bike Launch Date, Price, Range, Top Speed, Features and Specifications in Hindi
Royal Enfield E Bullet in India

कब होगी लॉन्च / Royal Enfield Electric Motorcycle Launch Date in India 

इस बाइक के बारे में अभी तक ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है, साथ ही अभी तक इसके सिर्फ डिजाइन को ही पैटर्न करवाया गया है, लेकिन जल्द ही इस बाइक मैं आपको कई सारी खासियत भी देखने को मिल जाएगी. वहीं इसकी डिजाइन और इसकी रेंज के बारे में बात की जाए तो, अभी तक इसके बारे में भी कंपनी ने ज्यादा खुलासा नहीं किया है, लेकिन बताया जा रहा है कि, इस बाइक को 2025 के अंत तक बाजार में लॉन्च कर दिया जाएगा.