इस समय IPL अपने अंतिम पड़ाव की तरफ बढ़ते हुए नजर आ रहा है, राजस्थान रॉयल्स ने Eliminator में रॉयल चैलेंज बेंगलुरु को 4 विकेट से हरा दिया है. इसके बाद अब रॉयल चैलेंज बेंगलुरु का सफर यहीं पर समाप्त हो गया है, वही राजस्थान रॉयल्स क्वालीफायर 2 में पहुंच चुकी है.
बेंगलोर टीम हुई IPL से बाहर (RR vs RCB Eliminator Highlights IPL 2024)
राजस्थान रॉयल के सामने क्वालीफायर 2 में अब सनराइजर्स हैदराबाद की टीम मुकाबला करते हुए देखी जाने वाली है. राजस्थान और उसके खिलाफ मिली हार के बाद रॉयल चैलेंज बेंगलुरु के कप्तान फाफ डूप्लेसिस ने अपनी बात भी रखी है और उन्होंने बताया है कि किसी गलती की वजह से इस समय रॉयल चैलेंज बेंगलुरु को इसका खामयाजा भुगतना पड़ा है.
राजस्थान रॉयल्स की अच्छी शुरुआत
इस मैच के दोरान लक्ष्य का पीछा करते हुए राजस्थान रॉयल्स ने ठोस शुरुआत की, यहा पर जायसवाल ने 45 रन की पारी खेली है, हालांकि, तीन विकेट जल्दी गिरने से राजस्थान पर दबाव बन गया था, लेकिन रियान पराग और शिमरन हेटमायर ने टीम को संभाला है।
इस मैच के दोरान रियान पराग ने 36 रन बनाए और शिमरन हेटमायर 26 रन बनाकर आउट हुए। इसके साथ ही अंत में रोमवन पॉवेल ने दो चौके और एक सिक्स लगाकर इस मैच को अपने नाम कर लिया है. वही सिराज को दो विकेट मिले।
RCB ने बनाये 172 रन
RCB की टीम ने 8 विकेट के नुकसान पर 172 रन बनाए। वही इस मुकाबले में RR ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, लेकिन पहले बल्लेबाजी करने उतरी RCB ने स्लो शुरूआत की, वही राजस्थान रॉयल्स की तरफ से आवेश ने तीन विकेट अपने नाम किये है, जबकि आर अश्विन को दो सफलता मिली है, वही आरसीबी की तरफ से सबसे ज्यादा रन रजत पाटीदार द्वारा कुल 34 रन बनाये गये है.
विराट कोहली ने बनाये 33 रन
विराट भी इस मुकाबले में अपना कमाल नहीं दिखा पाए और 24 गेंदों पर 33 रन बनाकर लौट गए। जबकि महिपाल लोमरोर ने 32 रन बनाए। वही रोवमैन पॉवेल ने 4 शानदार कैच लपके है, दूसरे क्वालिफायर के लिए राजस्थान को मिला एंट्री टिकट, बेंगलुरू का पत्ता भी साफ़ हो गया है।