एक बार लगाये इस पेड़ को और 40 साल तक कमाएं भरपूर पैसा, देखे जबरदस्त Business Idea

Rubber Farming Business Ideas in Hindi: आज के समय में देश और विदेश में हर घरों में रबड़ की खपत काफी अधिक बढ़ाते हुए देखी जाती है, वहीं भारत आज रबर उद्योग में चौथा सबसे बड़ा उत्पादक भी है, अगर आप कम लागत में अच्छा मुनाफा कमाना चाहते हैं तो आप रबड़ की खेती कर सकते हैं, इसमें आपको काफी ज्यादा कमाई होने वाली है.

रबर फार्मिंग (Rubber Farming Business Ideas in Hindi)

रबर फार्मिंग के लिए आज राज्य सरकार और केंद्र सरकार भी कई तरह की सुविधा प्रदान करती है, इसके साथ आर्थिक सहायता भी देती है. आज हमारे देश में राज्य में दूसरा नंबर त्रिपुरा का आता है, जहां रबर काफी ज्यादा मात्रा में उत्पादन किया जाता है और इसका निर्यात भी किया जाता है.

इस तरह शुरू करे रबड़ फार्मिंग (How to Start a Rubber Farming Business in India)

यदि आप रबड़ की खेती करना चाहते हैं तो, इसके लिए जलवायु और मिट्टी का बेहतर होना आवश्यक है, इसके लिए लिए लेटराइट, लाल मिट्टी, दोमट मिटटी बेहतर मानी जाती है. वही पौधों को लगाने का सही समय जून से जुलाई है. रबड़ के पौधों को अधिक पानी की जरूरत होती है, सुखने पर यह रबड़ का पौधा कमजोर हो जाता है. इसको बार-बार सिंचाई की जरूरत होगी, इसके लिए आपकी खेती के लिए प्रकाश और नवमी होती जमीन के साथ पानी की भी पर्याप्त व्यवस्था होना चाहिए.

Rubber Production Business Ideas Model Plan, Investment and Profit
Rubber Farming Business Model Plan

इस तरह बनाया जाता है रबड़ (Rubber Plantation Business Plan in Hindi)

इन पेड़ों को लगाने के बाद रबड़ के पेड़ में छेद करके इस पेड़ का दूध एकत्र किया जाता है, इसे लेटेक्स रबर स्थिर कहा जाता है. इसके बाद इकट्ठे हुए इस लेटेक्स को केमिकल के साथ परीक्षण किया जाता है, जिसमें अच्छी क्वालिटी की रबड़ तैयार की जाती है.

कई प्रोडक्ट में आता है काम (Rubber Farming Business Plan in Hindi)

रबड़ के पेड़ से प्राप्त हुए लेटेक्स को सुखाने के बाद रबर शीट और दूसरे कई सारे रबड़ के प्रोडक्ट बनाए जाते हैं. रबर शीट का इस्तेमाल आज ट्यूब टायर के अलावा कई उत्पादन बनाने में किया जाता है, यानी की रबड़ के पौधे से मिले लेटेक्स को कई प्रोसेसिंग की प्रक्रिया से गुजरना होता है, वही आप इस लेटेक्स को निकाल कर कंपनियों को भी बेच सकते हैं जो की काफी ज्यादा कीमत में बिकता हुआ नजर आता है.

इस बिज़नस में होने वाली कमाई (Rubber Farming Business Profit)

इस बिजनेस को यदि आप शुरू करते हैं तो, इसमें आपको कुछ ही सालों में काफी अच्छी कमाई होने के असर है और आप इसमें लाखों रुपए महीना तक आसानी से कमा सकते हैं.