राजपाल यादव और रुबीना दिलैक एक बार फिर से तहलका मचाने आ रहे फिल्म ‘हम तुम मकतूब’ में एक साथ

Rubina Dilaik Movie Hum Tum Maktoob Trailer Release Date, Star Cast and Story in Hindi: रुबीना दिलेक आज एक जानी-मानी एक्ट्रेस में से एक है और या बिग बॉस 14 की विनर भी रह चुकी है, जिनकी फैन फॉलोइंग काफी ज्यादा देखी जा सकती है. वहीं अब इनकी एक फिल्म भी आने वाली है, जिसका फेंस बेसब्री से सर्विस इंतजार करते हुए देखे जा सकते हैं, बिग बॉस से निकलने के बाद रुबीना दिलाने कई सारे म्यूजिक एल्बम में भी काम किया है,

इसके अलावा रुबीना दिलैक ने राजपाल यादव के साथ अर्ध मूवी में भी काम किया था जो की, OTT प्लेटफार्म पर रिलीज हुई थी. यह फिल्म अभी लोगों को काफी पसंद आई थी, अब एक बार फिर से रुनिना और राजपाल यादव एक और प्रोजेक्ट के लिए साथ में काम करते हुए देखे जा रहे हैं.

हम तुम ‘मकतूब’ / Rubina Dilaik Movie Hum Tum Maktoob

एक बार फिर से रुबीना दिलेक बड़े पर्दे पर वापसी करने की तैयारी कर चुकी है, बता दे कि, राजपाल यादव और रुबीना की फिल्म अर्ध (Ardh) OTT पर रिलीज हुई थी, उसके बाद डायरेक्टर एक बार फिर से रुबीना दिल को राजपाल यादव को एक साथ फिल्म में ले रहे हैं, जिसका नाम हम तुम मकतूबरखा गया है. इस फिल्म की शूटिंग पर काम अगस्त के महीने से शुरू होने वाला है, वही साल के अंत तक यह फिल्म आ सकती है, खबरों की माने तो यह फिल्म अगले साल यानी 2025 तक रिलीज होने वाली है.

Rubina Dilaik Movie Hum Tum Maktoob Trailer Release Date, Star Cast and Story in Hindi
Rubina Dilaik Movie Hum Tum Maktoob

फिल्म की कहानी / Film Story in Hindi 

रुबीना दिल को राजपाल यादव की केमिस्ट्री को भी लोगों द्वारा काफी पसंद किया गया है, वही इस फिल्म की कहानी की बात की जाए तो यह फिल्म स्पेशल चाइल्ड के जीवन पर आधारित होगी, जिसमें रुबीना दिलैक मुख्य केदार में देखी जा सकती है.

फिल्म की स्टार कास्ट / Hero Heroine and Star Cast 

इस फिल्म की स्टार कास्ट की बात की जाए तो मखदूम मूवी को डायरेक्ट किया है. आपको बता दे की पलाश मुछाल ने ही रुबीना दिलैक की फिल्म अर्ध बनाई थी। रुबीना दिलैक और पलाश मुछाल दोनों के लिए यह डेब्यू फिल्म थी। इस फिल्म में रुबीना दिलैक के साथ राजपाल यादव और 9 स्पेशल किड्स मुख्य किरदार में नजर आने वाले हैं, जल्द ही इस फिल्मों को लेकर और भी कई बड़े अपडेट सामने आ सकते हैं.