Sainik School Vacancy Gopalganj Bihar: बिहार के सैनिक स्कूल गोपालगंज में निकली अलग अलग पदों के लिए भर्तिया, इस तरह से करे ऑफलाइन आवेदन, देखे पूरी जानकारी

इस समय बिहार के सैनिक स्कूल गोपालगंज में सैनिक स्कूल में कई पदों पर भर्ती निकाली गई है, जो भी उम्मीदवार बिहार के सैनिक स्कूल गोपालगंज में नौकरी करना चाहते हैं, वह इसके लिए आवेदन कर सकते हैं. आपको बता दे कि, इस भर्ती के लिए आवेदन ऑफ़लाइन मोड में मांगे गए हैं, इच्छुक अभ्यार्थी इसकी एप्लीकेशन फॉर्म इसकी ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं और इसमें आवेदन कर सकते हैं.

सैनिक स्कूल रिक्ति गोपालगंज बिहार (Sainik school vacancy Gopalganj Bihar)

जानकारी के लिए बता दे कि, इस समय गोपालगंज सैनिक स्कूल में कई पदों पर भर्तियां निकाली गई है, जिसके तहत सैनिक स्कूल में PET काउंसलर, नर्सिंग सिस्टर, लैब असिस्टेंट और पीइएम पीटीआई कम मेट्रो के पदों पर भर्तियां निकाली गई है.

Sainik School Recruitment 2024 Last Date
Sainik School Recruitment 2024 Apply Online

यह भर्ती कांट्रेक्ट बेस पर होगी, आवेदन के लिए अंतिम तिथि 30 मई 2024 निर्धारित की गई है, इसके पहले आपको इसमें आवेदन करना होगा.

भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया

जो भी उम्मीदवार इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करना चाहता है, उनके लिए बता दे कि, उनके आवश्यक दस्तावेजों के साथ 30 मई 2024 तक दिए गए पते पर आवेदन फार्म के साथ ₹500 का डिमांड ड्राफ्ट भी भेजना होगा, वहीं एससी एसटी वालों को इसमें कुछ छूट दी गई है और उन्हें ₹400 का DD भेजना होगा, जो की ड्यूटी प्रिंसिपल गोपालगंज के फेर में होना चाहिए.

Sainik school vacancy के लिए पात्रता –

नर्सिंगर्सिं सिस्टर – (महिला ) –
  • योग्यता – नर्सिंगर्सिं डिप्लोमा / डिग्री।
  • जनरल नर्सिंगर्सिं व मिडवाइफ
  • वेतन -25,500/- रुपये
  • आयु सीमा – 18 – 50
लैबोरेट्री असिस्टेंट (फिजिक्स) – पद 01
  • योग्यता – इंटर साइंस
  • वेतन – 28,000 रुपये
  • आयु सीमा – 21 – 35
पीईएम/पीटीआई कम मैट्रोन (महिला)
  • योग्यता – मैट्रिक
  • वेतन – 30,000 रुपये
  • आयु – 18-50

इस समय सैनिक स्कूल गोपालगंज में भर्ती के लिए पंच पदों पर भारतीय होने वाली है, जिसमें 30 मई तक आवेदन किया जा सकता है.

Sainik School Recruitment 2024 Last Date
Sainik School Recruitment 2024 apply online
इस तरह करे भर्ती के लिए ऑफलाइन आवेदन

Sainik school vacancy Gopalganj Bihar के लिए इच्छुक उम्मीदवार www.ssgopalganj.in वेबसाइट पर जाकर एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड करे और उसे भरने के बाफ प्रिंसिप्रिंल, सैनिक स्कूल गोपालगंज, पीओ अथवा, गोपालगंज जिला (बिहार) 841 436। पर भेजे, इसके साथ में 500 रुपये का डिमांड ड्राफ्ट भी भेजना आवश्यक होगा।