सलमान खान और रश्मिका की फिल्म Sikandar का नया पोस्टर हुआ जारी, रोमांटिक अंदाज में दिखे दोनों, इस दिन होगी फिल्म रिलीज

Salman Khan Film Sikandar New Poster Out Date, Star Cast, Review and Story in India: बॉलीवुड स्टार सलमान खान इन दिनों अपनी नई फिल्म सिकंदर को लेकर काफी सुर्खियों में बने हुए हैं, बता दे की फिल्म की शूटिंग इस समय शुरू हो चुकी है और इसको लेकर कई सारे अपडेट भी सामने आ रहे हैं, ऐसे में इस फिल्म का फेंस भी बेसब्री से इंतजार करते हुए देखे जा सकते हैं.

Sikandar का पोस्टर रिलीज / Salman Khan Film Sikandar New Poster HD

इसी बीच सलमान के फिल्म सिकंदर का नया पोस्टर भी सामने आया है, जिसमें उनका अलग ही लोक वायरल हो रहा है, इस पोस्टर को देखकर फेंस उनकी तारीफ करते हुए नजर आ रहे हैं. यह फिल्म काफी लंबे समय से चर्चाओं में बनी हुई है, और यह फिल्म अगले साल ईद पर सिनेमाघर में दस्तक देने वाली है, लेकिन अभी से ही दर्शकों के बीच जबरदस्त क्रेज इसका देखने को मिल रहा है.

पोस्टर हो रहा वायरल / Sikandar Movie Viral Poster

सोशल मीडिया पर सिकंदर का नया पोस्टर वायरल होने के बाद फैंस इसे देखकर काफी उत्सुक नजर आ रहे हैं, वही पोस्टर में सलमान खान और रश्मिका मन्दाना (Rashmika Mandanna) दोनों ही एक साथ दिखाई दे रहे हैं, इसको देखकर लग रहा है कि यह एक रोमांटिक एक्शन फिल्म होने वाली है.

Rashmika Mandanna Movie Sikandar New Poster Out Date, Star Cast, Review and Story in India
– Salman Khan Film Sikandar New Poster Out Date

सलमान के ब्रेसलेट के साथ सामने आई तस्वीर / Sikandar Star Cast and Hero Heroine Name

हाल ही में नाडियाडवाला ग्रैंडसन की तरफ से इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर की गयी है, जिसमे एक तस्वीर लगाई गई है। इसमें मोबाइल फोन नजर आ रहा है, जिसके कवर पेज पर सिकंदर का पोस्टर सेट है। इसके साथ सलमान खान का ब्रेसलेट भी नजर आ रहा है। इस ब्रेसलेट को सलमान खान हमेशा पहनते हुए देखे जा सकते हैं।

चंदू चैंपियन Movie Review

इस दिन होगी फिल्म रिलीज / Salman Khan Film Sikandar Release Date 

इस फिल्म में सलमान खान सिकंदर के किरदार में नजर आने वाले हैं, इस फिल्म का निर्देशन मुरुगादॉस द्वारा किया गया है, वही साजिद नाडेवाल फिल्म के प्रोड्यूसर है, सलमान खान और रश्मिका के अलावा फिल्म में प्रतीक बब्बर और साउथ एक्टर सत्यराज नजर आने वाले हैं. सत्यराज फिल्म में विलेन का किरदार निभाएंगे, वहीं सलमान खान की यह फिल्म साल 2025 की ईद पर सिनेमाघर में रिलीज की जाएगी।