भारतीय टेलीविजन अभिनेत्री समृद्धि कौशल ने दिखाया अपना जलवा, एक्टिंग से लेकर सोशल मीडिया पर मचाया धमाल, देख viral photo

Indian TV Shows and Movies Actress Samridhii Shukla Desi Look in Saree Photos: समृद्धि कौशल आज के समय एक जाने मानी भारतीय टेलीविजन अभिनेत्री है जो कि, सोशल मीडिया पर भी काफी ज्यादा एक्टिव रहती है. इन्होंने अब तक अपनी कई सारे टीवी सीरियल्स में काम किया है और एक अलग पहचान बनाई है, आज यह अपने लुक की वजह से भी सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव रहती है.

समृद्धि कौशल देसी लुक (Samridhii Shukla Desi Look in Saree Photos)

अभिनेत्री मुख्य रूप से क्या रिश्ता क्या कहलाता है” से काफी पॉपुलर हुई है और ऐसे में इन्हें काफी लोगों द्वारा पसंद भी किया जा रहा है. वर्तमान में समृद्धि शुक्ला एक भारतीय टेलीविजन अभिनेत्री और एक कुशल वॉयस-ओवर कलाकार के रूप में जानी जाती हैं. आपको बता दे की उन्होंने डबिंग के क्षेत्र में अपना करियर शुरू किया, द किसिंग बूथ 2 के हिंदी संस्करण, गुंजन सक्सेना के अंग्रेजी संस्करण और प्रोजेक्ट पावर के हिंदी प्रस्तुतिकरण जैसी कामो को में अपनी आवाज दी है।

सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव / Samridhii Shukla Instagram Account Id 

सोशल मीडिया पर उनके फैंस की कमी नहीं है, आज उनके सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर लगभग 515K से भी अधिक फॉलोअर्स (Samridhi Shukla Instagram Followers) देखे जा सकते ,हैं जहां पर यह काफी ज्यादा एक्टिव है.

Samridhii Shukla Desi Look in Saree Pictures and Wallpapers
Samridhii Shukla Desi Look in Saree

यहां यह अक्सर अपने देसी लुक और बोल्ड फोटो शेयर करते हुए नजर आती है. साथ ही इन्होंने अब तक कई सारे देसी लुक में भी अपने फोटो (Samridhi Shukla Desi Look in Saree Pics) शेयर किए हैं जो की, काफी ज्यादा पसंद किया जा रहे हैं, जब भी कोई इनका फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होता है तो फेंस उस पर अपने कॉमेंट्स करना नहीं भूलते हैं और उनकी तारीफ करते हुए नजर आते है.

डबिंग इंडस्ट्री के रूप में किया काम / Samridhi Shukla Movie and TV Serial Series 

टीवी एक्ट्रेस के साथ साथ समृद्धि शुक्ला वॉयस ओवर आर्टिस्ट भी हैं। उन्होंने डबिंग इंडस्ट्री में ही अपने करियर की शुरुआत की थी। उसके बाद टीवी की शुरुआत उन्होंने ‘सावी की सवारी’ से की तो साउथ में डेब्यू ‘ताज महल 2’ से किया। हालांकि समृद्धि के लिए ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ अहम पड़ाव रहा है, जिसमे उन्हें आज हर घर घर में फेमस कर दिया है।