Samsung Galaxy Tab S6 Lite: इस समय Samsung Galaxy अपना नया teb लेकर आ रहा है जो कि अपने पिछले संस्करण का नया अपडेट होगा। इसे लॉन्च करने की तैयारी कंपनी द्वारा की जा चुकी है और Samsung Galaxy Tab S6 Lite इस समय काफी बेहतर बताया जा रहा है, इसके अंदर रियल लाइफ फोटो से लेकर इसका प्रोसेसर काफी बेहतर है, आइये जानते है, इसके फीचर्स के बारे में, विस्तार से –
Samsung Galaxy Tab S6 Lite 2024 स्पेसिफिकेशन्स
Galaxy Tab S6 Lite के स्पेसिफिकेशन्स की बात की जाए तो इसमे आपको Samsung Galaxy Tab S6 Lite पहले की तरह ही 10.4 इंच के TFT डिस्प्ले के साथ आने की उम्मीद लग रही है। इसके साथ ही इसका डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 1200 x 2000 पिक्सल और 60Hz रिफ्रेश रेट होगा, जो की बेहतर क्वालिटी देने में सक्षम है।
Samsung Galaxy Tab S6 Lite 2024 – 6840mAh की पॉवरफुल बैटरी
Galaxy Tab S6 Lite टैबलेट के साथ में इस समय 6840mAh की बैटरी मिल रही है, जो 15W चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। इसके साथ ही Galaxy Tab S6 Lite 2024 मॉडल में आपको Exynos 1280 प्रोसेसर होगा जो पुराने मॉडल में इस्तेमाल किए गए प्रोसेसर से अलग होगा जो पहले की तुलना में ज्यादा बेहतर स्पीड प्रदान करने में सक्षम है।
Samsung Galaxy Tab S6 Lite 4GB RAM
Galaxy Tab S6 टैबलेट के सभी वेरिएंट में 4GB RAM मिलेगी। हालांकि, इस टैबलेट में दमदार स्पेसिफिकेशंस नहीं होंगे, लेकिन यह एडवांस ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करने में सफल रहेगा। अपकमिंग Tab S6 Lite 2024 Android 14 पर बेस्ड One UI 6।1 पर चलेगा।
Galaxy Tab S6 Lite रियल लाइफ फोटो
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार Samsung Galaxy Tab S6 Lite की असली तस्वीर सामने आई है। तस्वीर में टैबलेट को स्विस SGS सर्टिफिकेशन के साथ देखा जा सकता है। लेकिन इन तस्वीर में टैबलेट का रियर पैनल नहीं दिख रहा है, लेकिन डिस्प्ले से पता चलता है कि, इसका डिजाइन पिछले मॉडल से ज्यादा बदलाव नहीं हुआ है। हाल ही में Samsung Galaxy Tab S6 Lite की पहली बार इसकी एक रियल लाइफ फोटो सामने आई है। जिससे यह अंदाजा लगाया जा रहा है, की इसे जल्द ही लॉन्च किया जाने वाला है।
Galaxy Tab S6 Lite कीमत
Galaxy Tab S6 Lite का यह टेबलेट लगभग 24,999 से शुरू हो रहा है जो कि, इसके अलग-अलग वेरिएंट के साथ यह आपको 35,999 रुपए तक जा सकता है। इस पर कंपनी कई तरह के ऑफर्स भी प्रदान कर रही है।
Read Also:
- Samsung Galaxy F54 5G Smartphone, Price, Specification, Battery, Display and Camera
- Vivo V30 Pro Launch, Price, Specification, Battery, Display and Camera
- लॉन्च हुआ Samsung Galaxy F15 5G, Price, Specification, Battery, Display and Camera
- Samsung Galaxy A35 5G, Price, Specification, Battery, Display and Camera