Bigg Boss OTT 3 फेम सना मकबूल की फिल्म का ट्रेलर हुआ रिलीज, जानिए कब और कहा रिलीज हो रही फिल्म, देखे ट्रेलर

Sana Makbul Short Film Tedi Medi Trailer Release Date, Star Cast and Story in Hindi: इस समय जाने-माने अदाकारा सना मकबूल इस समय बिग बॉस OTT 3 में अपना जलवा दिखाते हुए नजर आ रही है और यह इस समय काफी अच्छी चल रही है. वहीं बिग बॉस ओट तीन का ग्रांड फिनाले 4 अगस्त को होने वाला है. 4 अगस्त को बिग बॉस OTT 3 का विनर भी मिल जाएगा, वही सना मकबूल एक बार फिर से बाहर की दुनिया में चर्चाओं में बनी हुई है, आपको बता दे कि, इस समय उनकी एक शॉट फिल्म टेढ़ी-मेढ़ी का ट्रेलर रिलीज हो चुका है, जिसमें वह काफी अलग लुक में नजर आ रही है.

सलाम मकबूल फिल्म का ट्रेलर रिलीज (Sana Makbul Short Film Tedi Medi Trailer Release Date)

इस समय सलाम मकबूल बिग बॉस के अंदर है और अभी बिग बॉस खत्म नहीं हुआ है, ऐसे में उसके पहले ही सनम मकबूल के आने वाले शॉर्ट फिल्म टेढ़ी-मेढ़ी का ट्रेलर रिलीज हो चुका है जो की, फेंस को भी काफी पसंद आया है. बिग बॉस OTT के बाद यह  जल्द एक शॉर्ट फिल्म में नजर आएगी चना की शॉर्ट फिल्म का नाम टेढ़ी-मेढ़ी है, जिसका ट्रेलर आज ही जारी किया गया है, सना के साथ इस फिल्म में आदिल खान और नील भूपलम भी मुख्य किरदार में आपको नजर आने वाले है।

Sana Makbul Short Film Tedi Medi Trailer Release Date, Hero Heroine and Star Cast
Sana Makbul Short Movie Tedi Medi Star Cast

फिल्म टेढ़ी-मेढ़ी की कहानी / Story in Hindi 

इस फिल्म की कहानी की बात की जाए तो यह एक बहुत खूबसूरत शॉर्ट फिल्म होने वाली है, जिसकी कहानी में कपल को दिखाया गया है, जिसमें सना और नील भूपलम एक साथ जिंदगी गुजर रहे दिखाई देते हैं, लेकिन तभी इनके बीच तीसरा शख्स आदिल खान एंट्री कर लेता है और आदिल खान से सन को प्यार हो जाता है और वह एक दिन आदिल को डिनर पर अपने घर बुलाती है, जहां वह अपने पति नील को बताती है कि, उसे आदिल से प्यार हो गया है. इस फिल्म के ट्रेलर में अभी इतना ही दिखाया गया है, वही इसको देखकर लग रहा है कि, यह काफी दिलचस्प होने वाला है.

इस जगह होगी फिल्म रिलीज / Movie Tedi Medi Release Date 

सना मकबूल की इस फिल्म के ट्रेलर को अभी से रिलीज किया गया है. यह शॉर्ट फिल्म इनकी कब तक रिलीज होगी, इसके बारे में मार्क्स द्वारा ज्यादा जानकारी प्रदान नहीं की गई है. इस फिल्म की कहानी प्रियंका बनर्जी द्वारा लिखी गई है और उन्होंने ही फिल्म का निर्देशन भी किया है. फिल्म का ट्रेलर म्यूजिक कंपनी टिप्स के ऑफिशल youtube चैनल पर शेयर किया गया है और फिल्म भी इसी यूट्यूब चैनल पर रिलीज की जाने वाली है.