Bigg Boss Contestant Sana Maqbool Khan Desi Look in Saree Images: आज हम आपको सना मकबूल के बारे में बताने वाले हैं जो कि ,इस समय काफी ज्यादा चर्चाओं में बनी हुई. बता दे कि बिग बॉस OTT 3 में यह इस समय एक कंटेस्टेंट के तौर पर घर के अंदर पहुंची है, जहां से अब इनकी चर्चाएं और भी अधिक देखने को मिल रही है. इस बार सनम मकबूल को भी इस शो में शामिल किया गया है.
सना मकबूल देसी लुक वायरल (Sana Maqbool Khan Desi Look in Saree Photos)
वही सना मकबूल की सोशल मीडिया पर भी काफी अच्छी फैन फॉलोइंग देखने को मिल जाएगी और यह अपने फैशनेबल लुक्स की वजह से लोगों का ध्यान खींचते हुए नजर आती है. सना मकबूल को अक्सर फैशनेबल लुक्स में देखा जाता है, साथ ही एथनिक लुक में भी नजर आती है.
खूबसूरत फोटो किये शेयर / Sana Maqbool Khan Desi Look in Saree Pics
सना मकबूल ने हाल में कुछ फोटो भी शेयर किए हैं, जिसमें वह काफी ज्यादा खूबसूरत नजर आ रही है, वहीं कुछ साड़ी लोग में भी उनके फोटो काफी ज्यादा वायरल होते हुए देखे जा सकते हैं. वेस्टर्न के अलावा सना मकबूल देसी लुक्स में भी स्टाइल स्टेटमेंट सेट करने में पीछे नहीं हैं. इन फोटो में आप देख सकते है की, एक्ट्रेस ने लाइट वेट साड़ी के साथ पर्ल वर्क किया हुआ ब्लाउज पहना हुआ है जो, उनके लुक को एलिगेंट बना रहा है. वहीं उन्होंने इसमें उन्होंने अपने झुमकों से इस लुक को कंप्लीट किया है, जिसे फेंस द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है.
सोशल मीडिया पर 1.9 मिलियन फॉलोअर्स / Sana Maqbool Khan Instagram Account Id
सना मकबूल अक्सर सिंपल लुक में काफी खूबसूरत नजर आती है, वही यह रोजाना अपने फोटोस और वीडियो भी अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर करते हुए देखी जा सकती है. आज उनके सोशल मीडिया पर लगभग 1.9 मिलियन फॉलोअर्स (Sana Maqbool Khan Instagram Followers) है जो कि, इन्हें काफी ज्यादा पसंद करते हैं. यदि आप भी इनके और भी खूबसूरत फोटो देखना चाहते है तो, आप इनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर देख सकते हैं.
सना मकबूल करियर / Sana Maqbool Khan TV Shows and Serials
सना मकबूल के बारे में बता दे की, यह एक मॉडल, अभिनेत्री और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हैं, यह मुंबई, महाराष्ट्र से हैं और 2010 से काम कर रही हैं। सना ने अपने करियर की शुरुआत 2010 में टीवी शो ‘ईशान: सपनों को आवाज दे’ से की थी और ‘कितनी मोहब्बत है 2’ और ‘इस प्यार को क्या नाम दूं’ जैसे शो में अब तक नजर आ चुकी है।