850 रूपए की सेलेरी पर काम करने वाले संदीप ने खड़ी कर दी 1000 करोड़ की कम्पनी, देखे Sandeep Engineer Success Story

संदीप आज एक सेल्फ मेड मिलेनियर है और वह Astral पाइप्स के संस्थापक भी है, लेकिन यह सफलता उन्हें इतनी आसानी से नहीं मिली है। एक समय उन्हें नौकरी करते हुए मात्र 850 रुपए की मामुली सैलरी मिलती थी, लेकिन उन्होंने अपने खुद के कारोबार करने की शुरुआत की और उसमें कड़ी मेहनत के दम पर आज इतनी सफलता पाई है कि, आज वह इतनी बड़ी कंपनी के मालिक  बन चुके हैं। आज संदीप ने अपनी मेहनत के बल पर करोड़ों का कारोबार खड़ा किया है।

Astral Limited के मालिक (Founder of Astral Limited Sandeep Engineer Success Story in Hindi)

Astral पाइप्स आज किसी भी पहचान का मोहताज नहीं है, आज इनका उपयोग हर कोई करते हुए देखा जा सकता है। यह अलग-अलग तरह की पाइप्स और फिटिंग की मैन्युफैक्चरिंग करने वाली दिग्गज कंपनी है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि, इस सफलता की कहानी के पीछे संदीप की कड़ी मेहनत है। आज वह बिना किसी पारिवारिक पृष्ठभूमि के उद्योग जगत में सफलता हासिल करने वाले में शुमार हो चुके हैं।

कोन है? संदीप (Sandeep Engineer Biography in Hindi)

संदीप के बारे में बता दे कि, इनका जन्म 1961 गुजरात के अहमदाबाद परिवार में हुआ था, उन्हें कारोबारी सफलता की रात में कहीं चुनौतियों का सामना करना पड़ा है, उन्होंने केमिकल इंजीनियरिंग की डिग्री पूरी करने के बाद उन्होंने कैडिला लैबोरेट्रीज में प्रोजेक्ट इंजीनियर के रूप में भी काम किया जहां उन्हें सिर्फ 850 रुपए मिलते थे।

Sandeep Engineer Astral Pipes Limited Founder Success Story in Hindi
Sandeep Engineer Astral Pipes Limited Founder Success Story in Hindi

लेकिन संदीप के मन में खुद का व्यवसाय करने की भावना जागी, इसके बाद उन्होंने 1981 में अपना पहला व्यवसाय शुरू किया और उन्होंने फ्लेवरेट इसबगोल का डिस्ट्रीब्यूटर बनने का विकल्प चुना, लेकिन उनके यहां पर असफल रहा इसके बाद उन्होंने इस व्यवसाय को बंद कर दिया।

इस तरह की Astral की शुरुआत

उनकी लाइफ में मोड़ तब आया जब उन्होंने अमेरिकी कंपनी लुब्रीजोल (तब बी।एफ।गुडरिच परफॉरमेंस मैटीरियल्स) में काम करते हुए cpvc (क्लोरीनेटेड पॉलीविनाइल क्लोराइड) पाइप की क्षमता के बारे में जाना। उस समय भारतीय बाजार में तब तक इसकी क्षमता को खोजा नहीं गया था। इसकी पोटेंशियल को महसूस करते हुए वह भारत लोट आये,  साल 1998 में उन्‍होंने एस्ट्रल पॉली टेक्निक की स्थापना की और उन्होंने इसे यहां पर शुरू कर दियाफ।

5100 करोड रुपए की हुई कम्पनी

इसके बाद उनकी कंपनी लगातार इस व्यवसाय में सफलता प्राप्त करते हुए चली गई और संदीप इंजीनियरिंग में एस्ट्रल पाइप्स नाम से इसमें बदलाव कर लिया आज बॉलीवुड अभिनेत्री सलमान खान को कंपनी ने अपना ब्रांड एंबेसडर के रूप में भी 2014 में लाकर खड़ा किया। कंपनी का सालाना  टर्न ओवर बढ़ता गया और आज यह कम्पनी 2023 तक 5100 करोड रुपए से अधिक की हो गयी।

Leave a Comment