Sawan 2024 Start Date : हर साल आने वाला श्रावण मास का महीना इस साल 22 जुलाई से शुरू होने वाला है, श्रावण का महिना भोलेनाथ को प्रिय माना गया है और इस पूरे महीने भगवान शिव की पूजा और आराधना की जाती है. इस साल सावन सोमवार की भी शुरुआत 12 जुलाई से ही हो रही है और इस बार एक अद्भुत सहयोग भी बनते हुए देखा जा सकता है.
इस साल श्रावण मास में बना अनोखा योग
सावन माह में इस बार आपको 5 सोमवार देखने को मिलेंगे, इसके साथ ही करीब 72 साल बाद ऐसा योग बन रहा है. इस बार सावन में पांच सोमवार होंगे और इस साल का सावन का महीना 29 दिन का होने वाला है। इस साल सावन के पहले सोमवार की बात की जाए तो 22 जुलाई को पहले समान होगा और अंतिम सोमवार 19 अगस्त को होने वाला है.
श्रावण सोमवार व्रत मनोकामना पूर्ति के लिए खास
इस साल सावन में कुल 5 सोमवार आ रहे ,हैं वहीं पांच सोमवार के व्रत भी होंगे ऐसे में आप इन सोमवार को पूजा अर्चना करके सिद्धि और आयुष्मान योग की भी प्राप्ति कर सकते हैं. सावन माह में सोमवार के दिन का भी विशेष महत्व देखा गया है, वही श्रावण सोमवार व्रत मनोकामना पूर्ति के लिए काफी में माना जाता है, इस दिन भगवान शिव की पूजा अर्चना करने से इंसान की सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती है.
शिवजी की होगी विशेष कृपा
सावन के महीने में यदि आप भोले शंकर की विशेष आराधना करते हैं तो, आपको शिवजी की भी विशेष कृपा मिलती है, शिवजी का रुद्राभिषेक करना भी सावन के मास में काफी फलदाई माना गया है और इस दौरान श्रद्धालु पूरी आस्था के साथ भोलेनाथ की आराधना करता है तो, उसकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण होते हुए देखी जा सकती है.
जानिये कब है देवशयनी एकादशी व्रत, और जाने देवशयनी एकादशी में रखी जाने वाली सावधानीयो को
इस महीने भगवान शिव की विधि विधान के साथ पूजा कर आप भी इनका शुभ फल प्राप्त कर सकते हैं. वहीं श्रावण के पावन महीने में शिव के भक्त कावड़ लेकर भी आते हैं और उसे कावड़ से भरे गंगाजल से शिवजी का अभिषेक भी करते हुए देखे जाते हैं.
22 जुलाई को शुभ योगों का संयोग (Sawan 2024 Start Date and End Date)
22 जुलाई को सावन के आरंभ होते ही प्रातः 05: 37 से रात्रि 10: 21 तक सर्वार्थ सिद्धि योग का निर्माण हो रहा है. वहीं इस दिन प्रीति योग जो 21 जुलाई को रात्रि 09:11 पर शुरू होगा और 22 जुलाई को सायं 05:58 पर समाप्त होगा. इसके साथ ही तीसरा योग आयुष्मान योग बन रहा है, जो सायं 05:58 से आरंभ होकर 23 जुलाई को दोपहर 02:36 पर खत्म होंने वाला है।