Shaitan Movie Review: बॉक्स ऑफिस पर आई अजय देवगन की फील्म “शैतान” क्या लोगो को आई पसंद या हो गयी फ्लॉप, देखे Movie Review

Shaitan Movie Review: इस समय अजय देवगन और आर माधवन की फिल्म शैतान सिनेमाघरों में आ चुकी है। आपको बता दे की यह फिल्म एक हॉरर ड्रामा फिल्म है। वही इस फिल्म को रिस्पांस, एडवांस बुकिंग के दौरान काफी अच्छा देखा गया है, आइये जानते है इस फिल्म को लेकर लोगों की क्या राय रही है। क्या यह फिल्म लोगों को पसंद आई है या फिर यह फिल्म इस साल की अजय देवगन की फ्लॉप फिल्मों में गिनी जाने वाली है।

Shaitan Movie Review – “शैतान” फिल्म रिव्यु

शैतान फिल्म को विकास महल द्वारा निर्देशित किया गया है या शैतान सुपरनैचुरल फिल्म है, जिसमें आर माधवन टाइटल रोल में नजर आ रहे हैं। यह पहली बार है जब आर माधवन और अजय देवगन एक साथ एक फिल्म में नजर आए हैं।

Shaitan Movie Review
— Shaitan Movie Review

आपको बता दे की, शैतान गुजराती फिल्म वश का अधिकारीक रीमिक्स है, जिसमें ज्योतिका ने फीमेल रोल निभाया है।

क्या है शैतान की कहानी?

इस फिल्म की कहानी को देखा जाए तो इसमे चार्टर्ड अकाउंटेंट कबीर दसवीं क्‍लास में पढ़ रही अपनी बेटी जानवी (जानकी बोधीवाला) और आठ साल के नटखट बेटे ध्रुव (अंगद राज) और पत्‍नी ज्‍योति (ज्‍योतिका) को लेकर फार्महाउस छुट्टी मनाने जाता है। जहा पर रास्‍ते में एक अजनबी वनराज उसकी बेटी को वश में कर लेता है। फिर वनराज उनके फार्महाउस पर भी पहुंच जाता है।

Shaitan Movie Review
— Shaitan Movie Review

इस तरह से काले जादू के चलते वश में आ चुकी जानवी उसके हर आदेश का पालन करती है। वनराज चाहता है कि कबीर और ज्‍योति उसे जानवी को ले जाने की अनुमति दें। इसके बाद क्‍या उसके मंसूबे कामयाब होंगे? कबीर अपनी बेटी को उसके चंगुल से निकाल पाएगा यह सब आपको इस फिल्म में देखने को मिलता है।

Shaitan Movie Review – पहले दिन फिल्म की कमाई

पहले दिन भारत में शैतान की 1.76 लाख से ज्यादा एडवांस बुकिंग हुई है, ऐसे में अजय देवगन और आर माधवन की इस फिल्म ने 8 से 12 लाख से बीच ओपनिंग की है, हालांकि यह अनुमानित आंकड़े हैं। वही अजय देवगन की फिल्म शैतान का बजट 60 से 65 करोड़ है। फिल्म की शानदार ओपनिंग देख लगा रहा है, की यह फिल्म अपने बजट से ज्यादा पैसा निकालने में कामयाब हो जायेगी।

फिल्म स्टारकास्ट

फिल्म में आर माधवन ने फिल्म में विलेन का किरदार निभाया है, वहीं अजय देवगन हीरो की भुमिका में नजर आए है। साउथ की एक्ट्रेस ज्योतिका भी फिल्म का हिस्सा हैं।

Shaitan Movie Review
— Shaitan Movie Review 2024

इस फिल्म का निर्देशन विकास बहल द्वारा किया गया है और इसे 8 मार्च को महाशिवरात्रि के मौके पर रिलीज किया गया वही यह फिल्म कई लोगो को काफी पसंद भी आई है।

यह भी पढ़े :