Shani Vakri 2024 Dates, Time, Effects on Rashi in Hindi: 139 दिनों तक प्रभावित होंगे मेष से मीन तक के जातक, जानें प्रभाव. हम सभी जानते हैं कि सूर्यपुत्र और न्याय के देवता कर्म फल दाता शनि देव 29 जून से कुंभ राशि में वक्री हो जाएंगे जिसके शुभ और अशुभ लाभ देखने को मिलते हैं, यही नहीं उल्टी चाल चलने वाले ज्योतिष शास्त्र में शनि का महत्व है, शनि इतना फल प्रदान करते हैं कि व्यक्ति के लिए उसे बटोर पाना भी मुश्किल होता है, वहीं अगर उनकी टेढ़ी नजर किसी के ऊपर पड़ जाती है तो वह राजा को भी रंक बना देती है.
शनि हुए वक्री (Shani Vakri 2024 Date and Time in Hindi)
वही आपको बता दे की शनिदेव 29 जून को रात 11:40 पर कुंभ राशि में वक्री हो जाएंगे और यह 4 महीने तक इसी अवस्था में रहने वाले हैं. इसके बाद 15 नवंबर 2024 को शनि मार्गी होंगे, वही भौगोलिक दृष्टि से जब कोई ग्रह अवस्था में होता है तो, पृथ्वी के करीब होता है. इसलिए उसका प्रभाव भी काफी अधिक देखने को मिलता है. यही वजह है कि, जब शनि या कोई भी ग्रह वक्री होता है तो, कुछ राशियों पर शुभ राशि प्रभाव देखने को मिलता है.
इन राशियों पर होगा शुभ प्रभाव (Effects of Shani Vakri 2024 on Rashi)
शनि के वक्री होने पर कई राशियों पर इसका शुभ राशि प्रभाव भी देखने जाता है, ऐसे में आपको बता दे की कुछ राशियों पर इसका लाभ होगा तो वहीं कुछ राशियों पर इसका दबाव भी देखा जाएगा. शनी के वक्री होने पर धुन में सिंह, मेष राशि वालों पर वक्री होने का कोई असर नहीं होगा, क्योंकि वक्री अवस्था में शनि महाराज उनके लिए शुभ साबित होंगे और उनके कर्म और मेहनत का फल प्रदान करेंगे.
इन राशियों पर होगा होगा ज्यादा प्रभाव (Shani Vakri 2024 Effects on Rashi)
दूसरी तरफ देखा जाये तो शनि के वक्री होने से में कुंभ, मकर, कर्क, मिथुन, तुला और कन्या राशि वालों के करियर में परेशानी आएगी, ज्योतिषों के अनुमान है कि, इस दौरान राशियों पर काम का दबाव बढ़ सकता है, वहीं वरिष्ठ आपकी मेहनत को नजरअंदाज कर सकते हैं. इस वजह से आप अपनी नौकरी बदलने के बारे में भी सोच सकते हैं. लेकिन आप इसके संधान से इसका सुबह फल भी प्राप्त कर सकते है। यह प्रभाव 139 दिनों तक रहने वाला है, ऐसे में शरीर और स्वस्थ का ध्यान रखे।