“द फैमिली मैन” आप सभी ने देखी होगी जिसमें महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले मशहूर एक्टर शारिब हाशमी को तो आप जानते ही होंगे, अब हाल ही में उनकी खुद की फिल्म आने वाली है, जिसका ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है और इस समय लोग इसे काफी ज्यादा पसंद भी कर रहे हैं। आइये जानते है, उनकी फिल्म के बारे में
शारिब हाशमी की Malhar का Trailer रिलीज (Sharib Hashmi Movie Malhar Trailer Out)
शारिब हाशमी की फिल्म Malhar का Trailer रिलीज हो चूका है, जिसमे शुरुआत में दिखाया जाता है, की शारिब हाशमी में के किरदार को अपने गांव में आने वाले विजीटर्स का आवेदन करते हुए देखा जा सकता है। इसके साथ ही वह दोस्त के लिए साथियों के बीच बातचीत को दिखाया गया है, लेकिन यहां पर यह दोनों ही अलग-अलग धर्म से होते हैं और अलग-अलग धर्म का पालन करते हैं।
फिल्म की कहानी (Sharib Hashmi Movie Malhar Story in Hindi)
इसके अलावा ट्रेलर में एक युवा हिंदू लड़के और मुस्लिम लड़की के बीच बना अपने प्यार की कहानी को दिखाया जाता है। यह हाशमी की दमदार डायलॉग के साथ समाप्त होता है, उनके किरदार और उनके इस ट्रेलर को इस समय काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है।
फिल्म के कलाकारों में शामिल होने के बारे में हाशमी द्वारा बताया गया है कि, इस फिल्म में काम करना उनके लिए काफी गर्व भरा पाल है, न केवल मेरे लिए बल्कि मल्हार की पूरी कास्ट और crwe के लिए भी यह काफी अच्छा है। ट्रेलर रिलीज के बाद से जिस तरह से लोगों ने प्यार दिया है, उसे काफी पसंद किया जा रहा है।
Malhar की स्टार कास्ट (Sharib Hashmi Movie Malhar Start Cast)
प्रफुल्ल प्रसाद द्वारा निर्मित Malhar की स्टार कास्ट की बात की जाए तो इसमे आपको, फिल्म की स्टार कास्ट में श्रीनिवास पोकले, शारिब हाशमी, अंजलि पाटिल, ऋषि सक्सेना, मोहम्मद समद, विनायक पोतदार और अक्षता आचार्य जेसे कलाकार देखने को मिलने वाले है।
इस दिन होगी रिलीज (Sharib Hashmi Movie Malhar Trailer Release)
Malhar फिल्म दर्शको द्वारा काफी बेहतर बताई जा रही है, इस खूबसूरत फिल्म को मिस नहीं करना चाहिए, आपको बता दे की यह फिम 7 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। फिल्म हिंदी और मराठी दोनों में रिलीज हो रही है।