Shashi Bhushan Tiwari Success Story in Hindi: आज हम आपको कैसे व्यक्ति की कहानी बताने वाले हैं, जिन्होंने अपनी किस्मत को बदलकर रख दिया है। बिहार के एक उद्यमी शशि भूषण तिवारी ने आज मशरूम की खेती करके सभी लोगों को दिखा दिया है कि, इंसान मेहनत और लगन से कुछ भी कर सकता है।
शशि भूषण तिवारी की सफलता की कहानी (Shashi Bhushan Tiwari Success Story in Hindi)
एक समय शशि भूषण तिवारी दिल्ली में रहकर फल सब्जियां बेचा करते थे, लेकिन यह सब उन्हें पसंद नहीं था और उन्होंने गांव आने का फैसला कर लिया। महामारी के दौरान शशि अपने गांव लोट आये और उस मुश्किल घड़ी में उन्होंने एक ऐसे अवसर की तलाश कर ली, जिसमें उनके किस्मत को बदलकर रख दिया। आज शशि भूषण अपने ही खेत में बटन मशरूम की खेती करते हुए देखे जा सकते हैं। आज इस कारोबार में उनके लाखों रुपए की कमाई हो रही है।
इस तरह की शुरुआत / Shashi Bhushan Tiwari Achievement Story
शुरुआत में शशि ने एक छोटे से कमरे में PUF बैनर और एयर कंडीशनर जैसी आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल करके मशरूम उगना शुरू किया, धीरे-धीरे उन्हें इसमें काफी सफलता मिली और उन्होंने अपने काम का विस्तार किया। आज उनके पास मशरूम उत्पादन के लिए लगभग 20 कमरे हैं, जहां पर वह तानों से मशरूम का उत्पादन करते हुए देखे जा सकते हैं।
इसके साथ ही उन्हें आज हर दिन ₹200000 की कमाई भी होती है और सभी खर्चे काटकर आज 10 लाख रुपए तक का शुद्ध मुनाफा करते हुए देखे जा सकते हैं।
कई लोग को दिया रोजगार / Shashi Bhushan Tiwari Accomplishment Story
आज वह सिर्फ पैसा ही नहीं कमा रहे हैं, बल्कि उन्होंने अपने परिवार का भरण पोषण करने के साथ-साथ गांव के शो ग्रामीण महिलाओं और पुरुषों को भी रोजगार प्रदान किया है। इससे स्थानीय अर्थव्यवस्था को भी मजबूती मिली है और लोगों की आमदनी भी बढ़ी है। इसके लिए तिवारी खुद ही मशरूम स्पान तैयार करते हैं, उन्होंने एक मशरूम कैनिंग प्लांट की भी स्थापना की है।
देश-विदेश तक बेचना चाहते हैं मशरूम / Shashi Bhushan Tiwari Successful Outcome Story
हाल ही में उन्होंने अपने काम को और बढ़ा लिया है और उन्होंने डिब्बा बंद मशरूम ऑनलाइन बेचना शुरू कर दिया है। अब उनकी नजर निर्यात पर है, उनके पास लाइसेंस है, लेकिन अभी तक उन्होंने विदेश यात्रा नहीं की है। यह उनकी यात्रा में अगला पड़ाव हो सकता है, आने वाले समय में वह अपने प्रोडक्ट को देश-विदेश तक बेचना चाहते हैं।