फूलों के कचरे से बनाया अपना बिजनेस, आज कर रहा यह किसान हर महीने लाखो रूपए की कमाई, देखे इसकी कमाल की तरकीब

Shivraj Nishad Success Story in Hindi: इंसान में यदि हुनर हो तो, वह कुछ भी कर सकता है. आज हम आपको कैसे किसान के बारे में बताने वाले हैं, जिसने फूलों के कचरे से ही अपना बिजनेस बना दिया और आज वह ₹40, हजार रूपया महीने तक की कमाई करते हुए देखा जा रहा है. आज हम आपको कैसे किस के बारे में बताएंगे, जिन्होंने सौर ऊर्जा इस्तेमाल करके फूलों के कचरे से अपना भेजनी शुरू किया है. हम बात कर रहे हैं, शिवराज निषाद की जिन्होंने बेकार फूलों से बिजनेस शुरू किया और आज के समय हुआ इससे हजारों रुपए महीना कमाते हुए नजर आ रहे है।

फूलों के कचरे से बनाया बिज़नस / Shivraj Nishad Success Story in Hindi 

जिन फूलों को हम बेकार समझ कर फेंक दिया करते हैं या फिर गंगा नदी में बहा देते हैं, उन फूलों को एक किसान ने अपने लिए इस्तेमाल किया और आज उसी से पैसा कमा रहा है. उत्तर प्रदेश के शेखपुरा गांव के रहने वाले किसान शिवराज निषाद ने बेकार फूलों को एक आकर्षक उत्पादन में बदल दिया,

शिवराज निषाद की कहानी (Shivraj Nishad Achievement Story)

निशाद ने 30 साल से भी अधिक फार्मास्यूटिकल प्रतिनिधि के रूप में काम किया, जिससे उन्हें कोई खास फायदा नहीं हुआ इसके बाद किस शिवराज ने फूलों के खराब होने की समस्या को समझते हुए फूलों को सूखने पर जोर दिया, जिससे कि वह लंबे समय तक बन रहे इसके बाद उनके नए रास्ते भी खुलते गये.

Success Story of Shivraj Nishad in Hindi Mein
Shivraj Nishad Success Story

सौर ऊर्जा से चलने वाले ड्रायर का करते इस्तेमाल / Shivraj Nishad Accomplishment Story

जानकारी के लिए बता दे की, शिवराज ने सौर ऊर्जा से चलने वाले ड्रायर का उपयोग करके वह अब चमेली और गुलाब की पंखुड़ियों को सुखाते हैं, जिनका उपयोग फिर चाय की पत्तियों को बनाने के लिए किया जाता है. बेकार फूलों के इस बेहतरीन इस्तेमाल से शिवराज ने न सिर्फ फूलों का अच्छा इस्तेमाल किया. बल्कि बाजार में भी फूलों के कारोबार को भी काफी अधिक बढ़ा दिया है.

आज शिवराज निषाद की दृढ़ता और दूरदर्शी दृष्टिकोण ने उन्हें एक ऐसे business को दिया है, जिससे वह आज लोगो के बिच चर्चा में बना हुआ है, जिन फूलो को कभी बेकार माना जाता था. उन फूलों को सुखाकर उन्हें कई सालों तक सुरक्षित रखा जा सकता था.

इन जगह पर होता है फूलो का इस्तेमाल / Shivraj Nishad Successful Outcome Story

फूलों को सुखाने के बाद उनका रंग, सुगंध और औषधीय लाभ बरकरार रहता है. ब्लू मटर का फूल, जिसका उपयोग ब्लू टी जैसी हर्बल चाय बनाने के लिए किया जाता है, जिसमें एंटी-एजिंग, एंटी-डायबिटिक और एंटीऑक्सीडेंट गुण जैसे कई स्वास्थ्य लाभ हैं. आज इस किसान ने लाभ बढ़ने के लिए प्रिजर्व में उपयोग के लिए हिबिस्कस और कैमोमाइल सहित अन्य फूलों को भी सुखाना शुरू कर दिया.